पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा, शिखर सम्मेलन में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें करेंगे साझा

मोदी 22 सितंबर को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (12:18 IST)
Narendra Modi's visit to America: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) संयुक्त राष्ट्र में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें साझा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के राजदूत ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क (New York) में यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि वे भारत के अपने घरेलू विकास की कहानी साझा करेंगे।

ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अमेरिका पहुंचेंगे, जहां वे डेलावेयर के विलमिंगटन में क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन क्वाड के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
 
संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित करेंगे : प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वे 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित होने वाले 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले, कांग्रेस को टुकड़े टुकड़े गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे
 
भारत की अधिकांश आबादी युवा : हरीश ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन का ध्यान विशेष रूप से युवाओं पर है, क्योंकि वे विश्व का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है और हमारी अधिकांश आबादी युवा है इसलिए यह हमारे युवाओं का संदेश लेकर आता है। जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो वे भारत के युवाओं का संदेश पूरी दुनिया के सामने लाते हैं।

ALSO READ: PM मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय : धामी
 
हरीश ने कहा कि हम अपने युवाओं को कैसे शामिल कर सकते हैं और भविष्य में कैसे उनकी हिस्सेदारी ला सकते हैं? हम उन्हें शासन प्रक्रियाओं में कैसे शामिल कर सकते हैं? दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर देखें तो मेरा मानना है कि जिस तरह से हमने अपने युवाओं को राजनीतिक, आर्थिक और विकास से जुड़ी प्रक्रियाओं में शामिल होने और राष्ट्र के विकास में भागीदार बनने के लिए सशक्त बनाया है तो भारत से बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

अगला लेख