PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री मोदी बोले- कई साल तक भटकता रहा, नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:02 IST)
PM Narendra Modi's US visit : भारतीय प्रवासियों को न्यूयॉर्क में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुख्यमंत्री भी बनूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी रहा, जिसमें कई साल तक मैं देश में भटकता रहा। इस दौरान मुझे जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को जगह मिली, सो लिया।
 
खबरों के अनुसार, अपने अमेरिका दौरे पर न्‍यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुख्यमंत्री भी बनूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी रहा, जिसमें कई साल तक मैं देश में भटकता रहा। इस दौरान मुझे जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को जगह मिली, सो लिया।
ALSO READ: भारत को मिलेगा पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र, साझेदारी को मोदी-बाइडन ने बताया ऐतिहासिक समझौता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 13 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, फिर प्रधानमंत्री बना। देश की जनता ने बहुत भरोसे के साथ मुझे तीसरा टर्म सौंपा है। मैं तीन गुना दायित्व के साथ आगे बढ़ रहा हूं। भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, भारत एनर्जी और सपनों से भरा हुआ है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक में भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। हर भारतीय चाहता है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। देश के एक बड़े वर्ग की उम्मीद पूरी हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। उनके घरों में बिजली पहुंची। अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन चाहते हैं।
ALSO READ: PM Modi US Visit : पीएम मोदी ने अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
मोदी ने कहा कि बीते दस सालों में करोड़ों लोगों को भारत में बिजली कनेक्शन मिला, करोड़ों शौचालय बना है। एक दशक में ही 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। चेस ओलंपियाड में मेंस और विमेंस में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। यह लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
ALSO READ: अमेरिका-इंडिया दुनिया का AI पावर है, न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों के बीच बोले PM मोदी
भारतीय प्रवासियों को न्यूयॉर्क में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में हैं। 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थे और आज 140 से ज्यादा शहरों में एयरपोर्ट हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निकाला, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

उज्जैन और खंडवा से क्‍या है बाबा सिद्दीकी की मौत का कनेक्‍शन? सुराग लेने पहुंची मुंबई पुलिस

Baba Siddiqui murder case : क्या एसआरए प्रोजेक्ट बना बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण, क्यों सामने आ रहा है शाहिद बलवा का नाम?

बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बड़ा कॉमेडियन, देवी-देवताओं पर करता है टिप्पणी

6000 रुपए एकमुश्त और 5000 रुपए इंटर्नशिप, क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम, क्या हैं शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

जयशंकर SCO समिट के लिए इस्लामाबाद पहुंचे, 9 साल बाद पाकिस्तान में भारत के विदेश मंत्री

कार में Coolant को लेकर कहीं आप तो नहीं करते यह गलती, कितनी मात्रा में मिला सकते हैं पानी

परमाणु बम से ज्यादा खतरनाक जनसंख्‍या विस्फोट

चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहूंगा

अगला लेख