अमेरिका में इस्लामिक-कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2017 (14:04 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के कई राज्यों और शहरों में इस्लामिक कानून, शरिया' के खिलाफ लोगों ने विरोध  प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों को मुस्लिम-विरोधी  बताया जा रहा है और मानवाधिकार संगठनों ने इन प्रदर्शनों की सख्त आलोचना की है। 'एक्ट फॉर अमेरिका' नाम के लोकप्रिय दक्षिणपंथी संगठन की अपील पर करीब 20 राज्यों के कम से कम 28 शहरों में लोगों ने इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया। 
 
अमेरिका की गैर-सरकारी कानूनी संस्था एसपीएलसी के मुताबिक, एक्ट फॉर अमेरिका, एक कट्टरपंथी  संगठन है। इसे अमेरिका का सबसे बड़ा  मुस्लिम-विरोधी संगठन भी माना जाता है। एक्ट फॉर अमेरिका की नींव साल 2007 में रखी गई थी। संगठन का कहना है कि उसके 5 लाख से भी ज्यादा  सदस्य हैं। यह संगठन डोनाल्ड ट्रंप का भी खूब समर्थन करता है। 
 
इस संगठन ने हाल के सालों में मुस्लिमों और शरणार्थियों के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने के लिए भी बढ़-चढ़कर अभियान चलाया है। एक ओर जहां  एक्ट फॉर अमेरिका की अपील पर बड़ी संख्या में लोग शरिया कानूनों के खिलाफ विरोध करने सड़कों पर उतरे तो वहीं कई शहरों में इन प्रदर्शनों के   खिलाफ भी मार्च निकाला गया। कई जगहों पर दोनों तरफ के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। 
 
प्रदर्शन से पहले अल-जजीरा से बात करते हुए काउंसिल ऑफ अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के निदेशक  कोरी सेलर ने इन प्रदर्शनों को 'इस्लामोफोबिक'  बताया। उन्होंने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन उस  विचारधारा का हिस्सा हैं जिनके कारण मुस्लिमों के खिलाफ होने वाली हिंसा को सही ठहराया जाता है। 
 
एक्ट फॉर अमेरिका की वेबसाइट पर कहा गया है कि शरिया (इस्लामिक कानून) मानवाधिकारों व  अमेरिकी कानूनों के खिलाफ है। खबरों के मुताबिक, इन  शरिया-विरोधी प्रदर्शनों के खिलाफ उदारवादी  ऐंटी-फासिस्ट संगठन ने भी अपना अलग मार्च निकाला। कुछ शहरों में दोनों पक्षों के बीच झड़प की भी खबरें  हैं।  
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

तुर्किए के राष्‍ट्रपति का पाकिस्‍तान को बड़ा झटका, UN में नहीं उठाया कश्‍मीर मुद्दा, क्‍या यह भारत की जीत है

UP : हाथरस में मासूम छात्र की दी बलि, स्‍कूल मालिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्‍या है मामला...

सागर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 19 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव, बोले CM, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

अगला लेख