पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (07:43 IST)
Donald Trump news in hindi : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने ट्रंप को बहादुर व्यक्ति बताया। जुलाई में हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, उससे वह प्रभावित हैं। रैली के दौरान गोली ट्रंप के कान पर लगी थी।
 
पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन संकट को खत्म करने में मदद करने के लिए रूस के साथ संबंध बहाल करने की इच्छा के बारे में जो कहा है वह बात कम से कम ध्यान देने लायक है। उन्होंने कहा कि वह नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्‍ट्रपति से बातचीत के लिए तैयार है। 
 
ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से उन्हें क्या उम्मीद है, इस पर पुतिन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब क्या होगा। मुझे कोई जानकारी नहीं है। उनके लिए यह अभी भी उनका आखिरी राष्ट्रपति कार्यकाल है। वह क्या करेंगे, यह उनका मामला है। 
 
ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान रूस के साथ संबंधों को बहाल करने की इच्छा जताई थी। रूस ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे का स्वागत किया था कि वह 24 घंटे में यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत कर सकते हैं। रूस को अब इस मामले में ठोस नीतिगत कदमों का इंतजार हैं।
 
गौरतलब है कि कमला हैरिस को हराकर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। वह अब अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान दो प्राणघातक हमलों से बचने के बाद भी ट्रंप (78) मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है। 
 
अगले राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का चार साल का कार्यकाल न केवल यह निर्धारित करेगा कि अमेरिका अपने घरेलू मुद्दों से कैसे निपटता है, बल्कि यह दुनिया में उसकी हैसियत को भी निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo source : file photo 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, GRAP-4 लागू, रहेंगी ये पाबंदियां

बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश

LIVE : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू

Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NPP ने वापस लिया समर्थन

अगला लेख