Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बकरीद पर स्वीडन में मस्जिद के सामने जलाई कुरान, पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत, कोर्ट से मिली कुरान जलाने की अनुमति

हमें फॉलो करें kuraan
, गुरुवार, 29 जून 2023 (16:09 IST)
बकरीद के दिन स्‍वीडन में एक मस्‍जिद के सामने कुरान जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के सामने मुस्लिमों के धार्मिक ग्रंथ कुरान को फाड़ा और जलाया। मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ कुरान को जलाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने बकायादा पुलिस से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिली तो वे अपनी अपील को लेकर कोर्ट पहुंच गए। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पहले कुरान को लात से उछाला और फिर फाड़कर जला दिया। अदालत ने यह कहकर इन प्रदर्शनों को मंजूरी दी है कि यह अभिव्यक्ति की आजादी है।
सोशल मीडिया में आया वीडियो : ईद उल अजहा यानी बकरीद के दिन कुरान जलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि स्टॉकहोम की एक मस्जिद के सामने दो लोग कुरान को फुटबॉल की तरह पैरों से मार रहे हैं। उसे जमीन पर फेंकते हैं और फिर पैरों के कुचलते हैं। आखिर उसे फाड़कर उसमें आग फूंक देते हैं। प्रदर्शनकारी ईराक के हैं।

कोर्ट ने बताया अभिव्‍यक्‍ति की आजादी : बता दें कि जिस समय कुरान जलाई जा रही थी, उस वक्त करीब 200 लोग वहां मौजूद थे। कुछ लोगों ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए और प्रदर्शनकारियों पर पत्थर फेंकने की कोशिश की। पत्थर फेंकने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, बाद में पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों पर एक जातीय या राष्ट्रीय समूह को भड़काने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि कोर्ट ने हवाला देते हुए कहा कि इसलिए अनुमति दी गई क्‍योंकि यह अभिव्‍यक्‍ति की आजादी का मामला है।

कुरान जलाए जाने पर भड़के तुर्की- सऊदी अरब : इस्लामिक देश सऊदी अरब ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। सऊदी के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के घृणित कृत्य नहीं होना चाहिए। मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, 'इन घृणित और बार-बार गए जा रहे कृत्यों को किसी भी औचित्य के साथ स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे कृत्य स्पष्ट रूप से नफरत और नस्लवाद को उकसाते हैं।

स्वीडन में कुरान के कथित अपमान की घटनाओं से तुर्की हमेशा से नाराज रहा है। इसी कारण वो स्वीडन के नेटो में शामिल होने के रास्ते में रोड़ा भी बनता रहा है। एक बार फिर स्वीडन में कुरान जलाने की घटना से तुर्की नाराज है। कुरान जलाए जाने को जघन्य कृत्य करार देते हुए तुर्की के विदेश मंत्री ने इसकी कड़ी निंदा की जाती है।

स्‍वीडन के बारे में : स्वीडन उत्तरी यूरोप में स्थित एक देश है, जो स्कैन्डिनेवियाई प्रायद्वीप में स्थित है। इसकी सीमाएं नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्क से लगती हैं। 1.1 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश के 52% लोग ‘चर्च ऑफ स्वीडन’ में आस्था रखते हैं। वहीं 8% जनसंख्या मुस्लिम हैं।
Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धारा 370 और ट्रिपल तलाक की तरह नरेंद्र मोदी यूनिफॉर्म सिविल कोड को करेंगे लागू: ज्योतिरादित्य सिंधिया