पाक नेता ने कहा- जमात और जैश से सरकार की मिलीभगत

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (11:24 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के साथ पाकिस्तान सरकार की मिलीभगत होने का खुलासा किया। 
 
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक राणा ने बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में कहा कि इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती है, क्योंकि इनकी गतिविधियों में पाकिस्तान सरकार खुद शामिल है।
 
भारत विरोधी इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल पूछे जाने के बारे में राणा ने कहा कि यदि आपका मतलब जमात और जैश से है तो सरकार ने उन्हें प्रतिबंधित संगठन घोषित कर रखा है। अब वे प्रांत में किसी तरह की गतिविधि को अंजाम नहीं दे सकते।
 
कानून मंत्री से जब इन संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की संभावना को खारिज कर दिया। राणा ने कहा कि आप कैसे उन संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, जब सरकार खुद उनकी गतिविधियों में शामिल हो। 
 
गौरतलब है कि जमात का मुखिया मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है, वहीं जैश का नेतृत्व पठानकोट एयरबेस हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर करता है। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित इन संगठनों को मदद के आरोपों को पाकिस्तान पहले भी खारिज कर चुका है, लेकिन राणा के खुलासे से अब पाकिस्तान पर इन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने की उम्मीद है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों से पूछताछ शुरू

प्रयागराज में तीसरे दिन भी आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन

झारखंड में पीएम मोदी बोले, JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय

यूक्रेन युद्ध के 1000 दिन, पीड़ितों के साथ एकजुटता दर्शाने का आग्रह

बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए दिशानिर्देश

अगला लेख