इस रिएलिटी शो में होंगे लाइव बलात्कार और हत्याएं...

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (12:37 IST)
शीर्षक पढ़कर भले ही भरोसा न होगा लेकिन रूस में एक रिएलिटी शो शुरू होने वाला है, जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को जीत के लिए हत्या और दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध करने की भी अनुमति होगी। रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए साल की शुरूआत में यह दिल दहलाने वाला रिएलिटी शो शुरू हो सकता है, जिसका नाम 'गेम-2 विंटर' होगा। उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड फिल्म 'द हंगर गेम्स' में भी प्रतिभागियों को एक दूसरे की हत्या करने और उसके सीधे प्रसारण की कहानी थी। 
 
सर्बियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नौ माह तक चलने वाले इस रिएलिटी शो में करीब 30 महिलाएं और पुरूष खूंखार भेड़ियों और भालुओं वाले जंगल में जीवित रहने के लिए संघर्ष करेंगे। यहां जीतने वाले प्रतिभागी को 1.6 मिलियन डॉलर की बड़ी राशि मिलेगी। इस रिएलिटी शो के विज्ञापन में कहा गया है कि इसमें शामिल होने वाला प्रतिभागी अपंग हो सकता है या मारा भी जा सकता है, इसलिए सभी प्रतिभागियों से पहले करार किया जाएगा।
 
रिपोर्ट के मुताबिक जिस जंगल में प्रतियोगियों को रहना है, वहां 2000 से ज्यादा कैमरे लगाए हैं। 900 हेक्टेयर में फैले इस जंगल में प्रतिभागियों को शराब, धूम्रपान, जीवित रहने के लिए हत्या और दुष्कर्म जैसे अपराध करने की भी छूट होगी। प्रतिभागी को एक चाकू के अलावा सात घंटे तक चलने वाली एक रिचार्जेबल बैटरी और कैमरा ले जाने की भी अनुमति होगी।
 
गौरतलब है कि इसी रिएलिटी शो का कॉन्सेप्ट काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म 'द हंगर गेम्स' से मिलता-जुलता है। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी निर्देशक गैरी रोज ने किया था, जिन्होंने सुजान कोलिन्स के इसी नाम के उपन्यास पर यह फिल्म बनाई थी। फिल्म में जेनिफर लॉरेंस, जॉश हचरसर और लिएम हैम्सवर्थ जैसे फिल्म सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने करीब 694.4 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?