रूस में रिकॉर्ड Corona केस, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (22:56 IST)
मॉस्को। रूस में सोमवार को भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के रिकॉर्ड पुष्ट मामले दर्ज किए गए और इसके कारण क्रेमलिन ने ज्यादातर लोगों को इस सप्ताह के अंत से काम से दूर रहने को कहा है।
 
रूसी सरकार के कोरोनावायरस कार्यबल ने 24 घंटों में 37 हजार 930 नए पुष्ट मामले दर्ज किए हैं, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक संख्या है। कार्यबल ने इस अवधि के दौरान कोरोना महामारी से 1,069 व्यक्तियों की मौत की सूचना दी है, जो सप्ताहांत के 1,075 के रिकॉर्ड से थोड़ा कम है।
 
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देशवासियों को 30 अक्टूबर और सात नवंबर के बीच काम पर नहीं जाने का आदेश दिया है, जब देश में एक लंबा अवकाश होगा। पुतिन ने कहा कि रूस के 85 उन क्षेत्रों में जहां स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, कामकाज पहले से भी रोका जा सकता है और छुट्टियां सात नवंबर के बाद भी बढ़ाई जा सकती हैं।
 
उस दौरान, प्रमुख बुनियादी ढांचे और कुछ अन्य को छोड़कर अधिकांश सरकारी संगठनों और निजी व्यवसायों को काम रोकना होगा।
 
मॉस्को में अधिकारियों ने गुरुवार से छुट्टियां देने की योजना बनाई है। किंडरगार्टन और स्कूलों के साथ ही जिम, ज्यादातर मनोरंजन स्थल और स्टोर 11 दिन बंद रखे जाएंगे। उस अवधि के दौरान रेस्तरां और कैफे केवल ‘टेकआउट’ या डिलीवरी ऑर्डर के लिए खुले रहेंगे। खाद्य सामग्री और दवा दुकानें खुली रह सकती हैं।
 
संग्रहालयों, थिएटर, कॉन्सर्ट हॉल और अन्य स्थानों तक उन्हें ही पहुंचने दिया जाएगा, जो टीकाकरण या पिछली बीमारी की जानकारी के संबंध में अपने स्मार्टफोन में डिजिटल कोड रखते हों। यह व्यवस्था 7 नवंबर के बाद भी लागू रहेगी।
 
रूसी अधिकारियों को उम्मीद है कि इस दौरान लोगों को कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन से दूर रखकर कोरोना महामारी के प्रसार को सीमित करने में मदद मिलेगी। इन स्थानों पर लोग मास्क की अनिवार्यता के अनुपालन में कोताही करते रहे हैं।
 
कुल मिलाकर, रूस ने कोरोना वायरस के 82 लाख से अधिक पुष्ट मामले और 2,31,669 मौतें दर्ज की हैं, जो यूरोप में इस महामारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, इस महामारी से हुई मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको के बाद दुनिया में रूस पांचवें स्थान पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

उज्‍जैन महाकाल मंदिर में दुखद हादसा, आलू छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से 30 साल की महिला की मौत

करगिल के हीरो ताशी नामग्याल का निधन, कैसे इस वीर चरवाहे ने युद्ध में की थी भारतीय सेना की मदद

बिबेक और सृजना की अमर प्रेम कहानी: प्रेम को पूजा और पति की सेवा को जीवन माना, लेकिन कैंसर ने किया जुदा

LIVE: सारंगी के गाल पर सूजन, राजपूत को भी आ रहे हैं चक्कर, क्या आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

मणिपुर में हथियार और गोला बारूद बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

अगला लेख