अमेरिकी चुनाव : ट्रंप बने रिपब्लिकन उम्मीदवार, हिलेरी से मुकाबला

Webdunia
बुधवार, 20 जुलाई 2016 (09:15 IST)
क्‍लीवलैंड। रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार को डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक रूप से अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में अब उनका सामना हिलेरी क्लिंटन से होगा। 
 
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किए जाने से उत्साहित डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पार्टी के डेलीगेटों से कहा कि नवंबर में होने वाले आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। उन्होंने अमेरिकी जनता को अपनी प्राथमिकता में सबसे उपर रखने का वादा भी किया।
 
ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'गवर्नर माइक पेंस शानदार व्यक्ति हैं और पार्टी के टिकट पर उनके साथ चुनाव में खड़ा होना सम्मान की बात है। पेंस शानदार उपराष्ट्रपति साबित होंगे।' ट्रंप इस समय न्यूयार्क में हैं और आज क्लीवलैंड पहुचेंगे जहां रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन आयोजन हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपका उम्मीदवार बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि चार दिवसीय कन्वेंशन की मेजबानी करने वाले अहम राज्य ओहायो में भी वह जीत दर्ज करेंगे।
 
ट्रंप ने कहा कि हम ओहायो राज्य में जीत दर्ज करेंगे और हम राष्ट्रपति पद का चुनाव भी जीतेंगे। हम वास्तविक बदलाव लाएंगे और वाशिंगटन को नेतृत्व प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐसा नेतृत्व होगा जिसकी सबसे पहली प्राथमिकता अमेरिकी जनता होगी। हमें हमारा रोजगार वापस मिल जाएगा। हम कमजोर हो चुकी हमारी सेना को मजबूत करेंगे और सेवानिवृत्त जवानों का खयाल रखेंगे। हमारी सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत होगी।
 
उन्होंने आईएसआईएस के खतरे से निपटने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि हम आईएसआईएस से छुटकारा पाएंगे और कानून-व्यवस्था को पुन: स्थापित करेंगे। ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। हम नवंबर में जीतेंगे।
 
राष्ट्रपति पद के लिए आठ नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की चुनौती होगी। यदि ट्रंप राष्ट्रपति बनने में सफल हो जाते हैं, तो वह बिना किसी राजनीतिक अनुभव के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाले पहले सफल कारोबारी होंगे।
 
ट्रंप की चुनाव प्रचार का थीम 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' है। उनके बेटे डोनाल्ड जे ट्रंप जूनियर ने उनके गृह राज्य न्यूयार्क से निर्वाचित डेलीगेटों की ओर से मतदान किया और इसके साथ ही ट्रंप ने आवश्यक 1237 मत का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद ट्रंप को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया।
 
क्विकेन लोन एरेना में एक बड़ी स्क्रीन पर यह दिख रहा था कि ट्रंप के पास सर्वाधिक डेलीगेट है, जिसके बाद जूनियर ट्रंप चिल्लाए, 'बधाई हो पिता जी। हम आपसे प्यार करते हैं।' उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे आज रात 89 डेलीगेट के साथ डोनाल्ड ट्रंप को डेलीगेट की संख्या के मामले में शीर्ष पर पहुंचाने का अवसर मिला।'
 
अलबामा के सीनेटर जेफ सेशंस ने रिएल एस्टेट दिग्गज को रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार नामित किया। सेशंस ने कहा, 'स्पीकर साहिब, अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय के लिए डोनाल्ड जे ट्रंप को नामित करना मेरे लिए विशिष्ट सम्मान और बेहद खुशी की बात है।'
 
इस नामांकन का समर्थन कांग्रेस सदस्य क्रिस कोलिंस और दक्षिण कैरोलिना के लेफ्टिनेंट गवर्नर हेनरी डार्गन मैक्मास्टर ने किया। ट्रंप ने इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना पार्टी उम्मीदवार घोषित है।
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख