Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे ऋषि सुनक

हमें फॉलो करें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे ऋषि सुनक
, शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (23:22 IST)
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अगले महीने एक बड़े संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप-27) में भाग नहीं लेंगे। सुनक के कार्यालय ने कहा कि यह निर्णय बाध्यकारी घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण लिया गया, जिसमें 17 नवंबर के लिए एक आपात बजट तैयार करना शामिल है। ब्रिटेन के अन्य मंत्रियों के इस सम्मेलन में उपस्थित रहने के आसार हैं।

ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सुनक के कार्यालय ने कहा कि यह निर्णय बाध्यकारी घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण लिया गया जिसमें 17 नवंबर के लिए एक आपात बजट तैयार करना शामिल है। ब्रिटिश सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि उसका निर्णय जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में कंजरवेटिव सरकार की प्रतिबद्धता में किसी कमी को नहीं दर्शाता।

हालांकि ब्रिटेन के अन्य मंत्रियों के इस सम्मेलन में उपस्थित रहने के आसार हैं। लिज ट्रस की जगह गत मंगलवार को सुनक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने। मिस्र के शहर शर्म अल-शेख शहर में छह नवंबर से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में 200 देशों के अधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन को कॉप-27 के नाम से भी जाना जा रहा है।

कॉप-26 का आयोजन पिछले साल ब्रिटेन के ग्लासगो में हुआ था। हालांकि विपक्षी लंबर पार्टी के प्रवक्ता एड मिलबैंड ने कहा कि सुनक ने एक ‘भयावह निर्णय’ लिया है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टि्वटर में गिर रहे हैं विकेट, भारत में 'अर्बन नक्सल' को होना चाहिए चिंतित