जापानी रोबोट यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में फेल

Webdunia
बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (16:41 IST)
टोक्यो। जापान में कृत्रिम बुद्धि (आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस) को मनुष्य से भी ज्यादा विकसित करने के लिए बड़े-बड़े प्रयोग हो रहे हैं। वैज्ञानिकों ने न केवल ऐसे रोबोट बना लिए हैं वरन वे पढ़ने-लिखने का भी काम करने लगे हैं। कुछ समय पहले एक जापानी रोबोट ने देश की प्रतिष्ठित टोक्यो यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने का टेस्ट दिया, लेकिन बेचारे रोबोट का यह सपना टूट गया। इससे भी खास बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला यह रोबोट लगातार चौथे साल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने में नाकाम रहा है। इसके चलते अब उसे उद्योग-धंधे में नौकरी पर लगाया जाएगा। 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेटिक्स के प्रोफेसर नोरिको अरई ने कहा कि ‘रोबोट ने पिछले साल के समान ही अंक प्राप्त किए। इसलिए हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की संभावनाओं और सीमाओं का आकलन करने में सक्षम हैं। अब हम उसकी क्षमताओं को विकसित करेंगे, ताकि उद्योग में उससे बेहतर काम लिया जा सके।’ 
 
तोरोबो कुन नाम के रोबोट ने नेशनल सेंटर टेस्ट पास करने के लिए कई प्रयास किए। जापान के विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी है। यह रोबोट इस परीक्षा में 2013 से बैठ रहा है, लेकिन चौथे प्रयास में भी वह टेस्ट निकालने में नाकाम रहा। 
 
इस परीक्षा की पांच विषयों में आठ टेस्ट लिए गए और रोबोट ने 950 अंकों में से 525 अंक हासिल किए। उसने पिछले साल की तुलना में इस बार 14 अंक ज्यादा प्राप्त किए, लेकिन उसका कुल अंक 57.1 फीसदी ही रहा, जो प्रवेश के लिए मानक अंक से काफी कम है। टोक्यो यूनिवर्सिटी के लिबरल ऑर्ट्स कोर्स में दाखिले के लिए 80 फीसदी अंक पाना आवश्यक है, लेकिन इस अंक को छूने में असफल रहा। क्या करे बेचारा मशीन की भी कोई सीमा होती है। 

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख