Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेटों से हमला, सैन्य शिविरों पर हमले किए गए नाकाम

हमें फॉलो करें बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेटों से हमला, सैन्य शिविरों पर हमले किए गए नाकाम
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (08:42 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर 3 रॉकेट दागे जाने की सूचना है। इराक सेना ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से बताया है कि बगदाद में अमेरिका दूतावास पर 3 रॉकेट दागे गए। पूर्वी सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के शिविर पर बुधवार को ड्रोन से हुए एक हमले को अमेरिका समर्थित सीरियाई लड़ाकों और अमेरिकी सैनिकों ने नाकाम कर दिया। 'सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स' ने यह जानकारी देते बताया कि पड़ोसी देश इराक में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट दागे गए जिसमें 2 लोगों को मामूली चोट आई।

 
सीरिया-इराक सीमा के क्षेत्रों में पिछले महीने पूर्वी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में 4 इराकी लड़ाकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी सेनाओं और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है। यह हमला उसी का नतीजा है। अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता कर्नल वेन मरोटो ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल-असद एयर बेस पर दोपहर में 14 रॉकेट से हमला किया गया।
 
मरोटो ने बात में ट्वीट किया कि ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था, जहां से हमला किया गया।
 
मरोटो ने बाद में ट्वीट किया कि ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था, जहां से हमला किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर