रूस ने यूक्रेन पर फिर किए हमले, 4 लोगों की मौत, ट्रंप ने पुतिन से की यह अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (13:39 IST)
Russia-Ukraine War : यूक्रेन में रविवार को रूस के ड्रोन और हवाई हमलों में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। ये हमले ऐसे समय में किए गए, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंशा पर संदेह जताया है। इस बीच, उत्तर कोरिया ने सोमवार को पहली बार पुष्टि की कि उसने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सहायता के लिए रूस में सैनिक भेजे हैं। ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा कि मैं चाहता हूं कि वह गोलीबारी बंद करें और बैठकर समझौता करें।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये हमले ऐसे समय में किए गए, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंशा पर संदेह जताया है। इस बीच, उत्तर कोरिया ने सोमवार को पहली बार पुष्टि की कि उसने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सहायता के लिए रूस में सैनिक भेजे हैं।
ALSO READ: Pahalgam terrorist attack : रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत
यूक्रेन में क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क क्षेत्र में कोस्त्यंतिनिव्का पर हवाई हमलों में 3 लोगों की मौत हो गई  और 4 अन्य लोग घायल हो गए। गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि द्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र के पावलोहराद शहर पर ड्रोन हमले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा 14 वर्षीय  किशोरी घायल हो गई। द्निप्रोपेत्रोव्स्क में लगातार तीसरी रात हमला किया गया।
 
ये हमले कुर्स्क क्षेत्र के शेष हिस्सों पर नियंत्रण हासिल करने का रूस द्वारा दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद हुए। इस क्षेत्र पर यूक्रेनी सेना ने  अगस्त 2024 में अचानक आक्रमण कर कब्जा कर लिया था। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि कुर्स्क में लड़ाई अब भी जारी है।
ALSO READ: रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर की भारी बमबारी, एक बच्‍चे समेत 10 लोग घायल
ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि उन्हें इस बात को लेकर संदेह है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर भी संदेह जताया था कि शांति समझौता जल्द हो सकता है। ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद अमेरिका लौटते समय एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, पिछले कुछ दिनों में असैन्य क्षेत्रों,  शहरों और कस्बों में मिसाइलें दागने का पुतिन के पास कोई कारण नहीं था।'
 
ट्रंप ने कहा था कि इन हमलों को देखकर उन्हें लगता है कि शायद वह (पुतिन) युद्ध को रोकना नहीं चाहते। ट्रंप ने शनिवार को पोप के अंतिम संस्कार से पहले वेटिकन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि वह रूस के हमलों से निराश' हैं।
 
ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा कि मैं चाहता हूं कि वह गोलीबारी बंद करें और बैठकर समझौता करें। यह पूछे जाने पर कि अगर रूस हमले नहीं रोकता है तो वह क्या करेंगे, ट्रंप ने कहा कि मैं बहुत सी चीजें कर सकता हूं। इस बीच, उत्तर कोरिया ने रूस की मदद के लिए सैनिक भेजने की पहली बार पुष्टि की।
ALSO READ: Russia Ukraine War : रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया युद्धविराम का ऐलान, यूक्रेन को दिया ईस्टर ब्रेक
अमेरिका, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के खुफिया अधिकारियों ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल रूस में करीब 10,000-12,000 सैनिक  भेजे थे। उत्तर कोरिया ने रूस में अपने सैनिकों की तैनाती की इससे पहले तक न तो पुष्टि की थी और न ही इसका खंडन किया था। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया को दिए गए एक बयान में, सत्तारूढ़ 'वर्कर्स पार्टी' के केंद्रीय सैन्य आयोग ने कहा कि नेता किम जोंग उन ने  आपसी रक्षा संधि के तहत रूस में लड़ाकू सैनिक भेजने का फैसला किया।
 
बयान में किम के हवाले से कहा गया कि सैनिकों की तैनाती का उद्देश्य कब्जा करने वाले यूक्रेनी नव-नाजियों को खत्म करना और रूसी सशस्त्र  बलों के सहयोग से कुर्स्क क्षेत्र को आजाद कराना है। बयान के अनुसार, किम ने कहा कि जो लोग न्याय के लिए लड़े, वे सभी नायक हैं और मातृभूमि के सम्मान के प्रतिनिधि हैं।(भाषा) (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR, जानिए किसने की शिकायत, क्‍या है मामला

पहलगाम हमले को लेकर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की भारत को धमकी, कहा- हम पाकिस्तान के साथ हैं

भारत में 16 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक, पहलगाम रिपोर्टिंग पर 'BBC' को पत्र भेजा

LIVE: रक्षामंत्री राजनाथ ने की PM मोदी के साथ अहम बैठक, CDS चौहान और NSA डोभाल भी हुए शामिल

केसीआर का केंद्र से माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कगार रोकने का आग्रह

अगला लेख