रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर की भारी बमबारी, एक बच्‍चे समेत 10 लोग घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (19:13 IST)
Russia-Ukraine war : रूस ने बृहस्पतिवार रात यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये हमले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इस बयान के कुछ घंटों बाद हुए कि रूस से 3 साल से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अगले हफ्ते होगी। यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि यूक्रेनी रक्षा बलों ने रूस की 34 मिसाइल और 100 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 10 मिसाइल अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं और 86 ड्रोन रडार की नजरों से ओझल हो गए, जिन्हें संभवतः इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के जरिए जाम कर दिया गया था।
 
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने फेसबुक पर लिखा, यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। हालुशेंको ने कहा, रूस ऊर्जा और गैस उत्पादन सुविधाओं पर हमला करके आम यूक्रेनियों को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वह हमें बिजली और गैस से वंचित करने का अपना लक्ष्य नहीं त्याग रहा है, और आम नागरिकों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है।
ALSO READ: Russia-Ukraine War : यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका के साथ पहली बातचीत, जानिए क्या निकला हल
युद्ध के दौरान रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे को लगातार निशाना बनाया है। हमलों के कारण यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता में कमी आई है और सर्दियों के मौसम में अहम तापन व्यवस्था के अलावा पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर नागरिकों का मनोबल गिराने की कोशिशों के तहत सर्दियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
 
क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को कहा कि ऊर्जा ग्रिड युद्ध में एक वैध लक्ष्य है, क्योंकि यह यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक परिसर और हथियार उत्पादन से जुड़ा हुआ है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।
ALSO READ: रूस ने कहा, आश्चर्य है ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ क्यों नहीं मारा
यूक्रेन के सबसे बड़े निजी गैस उत्पादक कंपनी ‘डीटीईके’ ने कहा कि बृहस्पतिवार रात हुई बमबारी पिछले ढाई हफ्ते में उसके प्रतिष्ठानों पर रूस का छठा हमला थी। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने बृहस्पतिवार रात हवा, जमीन और समुद्र से कुल 67 मिसाइल दागीं तथा 194 ड्रोन विमान से बम बरसाए। उसने कहा कि रूस का प्राथमिक लक्ष्य यूक्रेन की प्राकृतिक गैस निष्कर्षण सुविधाएं थीं।
 
वायुसेना के मुताबिक, यूक्रेन ने हमले का जवाब देने के लिए पहली बार फ्रांसीसी मिराज-2000 लड़ाकू विमान तैनात किए। इन विमानों की आपूर्ति पिछले महीने ही की गई थी। रूसी मिसाइलों को मार गिराने के लिए यूक्रेन के पास पश्चिमी देशों की ओर से उपलब्ध कराए गए एफ-16 लड़ाकू विमान भी मौजूद हैं।
ALSO READ: Ukraine के परमाणु रिएक्टर पर हुआ हमला, यूक्रेन के आरोप का रूस ने दिया यह जवाब
यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि यूक्रेनी रक्षा बलों ने रूस की 34 मिसाइल और 100 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 10 मिसाइल अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं और 86 ड्रोन रडार की नजरों से ओझल हो गए, जिन्हें संभवतः इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के जरिए जाम कर दिया गया था।
 
यूक्रेन पर रूस का ताजा हमला बृहस्पतिवार को जेलेंस्की के रात्रि संबोधन के बाद हुआ। अपने संबोधन में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सऊदी अरब के युवराज से मिलने के लिए सोमवार को इस देश की यात्रा करेंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए वहीं रुकेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terror Attack : आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ऐलान

Pahalgam Terror Attack : भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, सिंधु जल समझौता खत्म, सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, सीसीएस की बैठक में बड़े फैसले

Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद दंगों में कितने घर हुए तबाह, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सरकार ने बनाया यह प्‍लान

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर PM मोदी के आवास पर ढाई घंटे चली CCS की बैठक

अगला लेख