'काले सागर' में रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 92 लोगों के मारे जाने की आशंका

Webdunia
रविवार, 25 दिसंबर 2016 (18:02 IST)
मास्को। सीरिया जा रहा एक रूसी सैन्य विमान आज काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार 92 लोगों में से किसी के भी जिंदा बचने की संभावना नहीं है। विमान सवारों में सैनिकों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जा रहे ‘रेड आर्मी क्वायर’ के सदस्य भी थे।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया कि दक्षिणी शहर आदलर में ईंधन भरने के बाद वहां से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद रूसी विमान टीयू-154 काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
यह विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 25 मिनट (भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 55 मिनट) पर उड़ान भरने के केवल दो मिनट बाद रडार से लापता हो गया। मंत्रालय ने एजेंसियों से कहा कि दुर्घटना स्थल पर किसी के जिंदा बचने के कोई संकेत नहीं हैं और तटीय शहर सोचि से खोजी अभियान में चार शव बरामद हुए हैं।
 
मंत्रालय ने बताया, ‘रक्षा मंत्रालय के विमान टीयू-154 के टुकड़े काले सागर से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में 50-70 मीटर की गहराई में बरामद किए गए। सोचि काला सागर के पास बसा तटीय शहर है।’ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव को हादसे की जांच के लिए सरकारी आयोग का नेतृत्व करने का आदेश दिया।
 
विमान ने पश्चिमी सीरिया में रूस के हमीमिम वायुसैनिक अड्डे के लिए अपनी नियमित उड़ान भरी थी। सीरिया के विनाशकारी गृहयुद्ध में अपने सहयोगी और देश के राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में रूस सीरिया में सैन्य अभियान चला रहा है और इसके तहत हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए रूस इसी रूसी वायुसैनिक अड्डे का इस्तेमाल करता है।
 
विमान में सवार 84 यात्रियों में रूसी सैनिकों के साथ रूसी सेना के आधिकारिक म्युजिकल ग्रुप ‘एलेक्सांद्रो एनसेंबल’ के सदस्य भी सवार थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘रेड आर्मी क्वायर’ के नाम से विख्यात यह म्यूजिकल ग्रुप नववर्ष के मौके पर सीरिया स्थित रूसी वायुसैनिक अड्डे पर आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था।
 
मंत्रालय ने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य भी सवार थे। विमान में यात्रियों के अलावा नौ मीडियाकर्मी भी सवार थे, जिनमें सरकारी चैनलों - पर्वी कनाल, एनटीवी और ज्वेज्दा के तीन-तीन सदस्य थे।
 
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने समाचार एजेंसियों को बताया कि पुतिन को स्थिति के बारे में सूचित किया जा रहा है और खोज अभियान को लेकर उन्हें समय समय पर अवगत किया जा रहा है और वह रक्षा मंत्री सरजेई शोइगु के निरंतर संपर्क में हैं।
 
पेसकोव का हवाला देते हुए एजेंसियों ने बताया, ‘अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु पुतिन के साथ लगातार संपर्क में हैं।’उन्होंने बताया, ‘राष्ट्रपति अभी तस्वीर साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।’ 
 
कोनाशेंकोव ने बताया कि दुर्घटनास्थल के आसपास के हालात का जायजा लेने के लिए बनी टीम के साथ उप रक्षा मंत्री पावेल पोपोव आदलर के लिए रवाना हुए। मंत्रालय ने हादसे का कोई संभावित कारण नहीं बताया। रूस की जांच समिति ने बताया कि हवाई परिवहन सुरक्षा में किसी तरह का उल्लंघन हुआ है या नहीं, यह पता लगाने के लिए आपराधिक जांच शुरू की गई है। आशंका है कि हवाई परिवहन सुरक्षा में उल्लंघन के कारण ही दुर्घटना हुई। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर

J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं

अमित शाह का बड़ा हमला, राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन

हाशेम सफीद्दीन होगा हिजबुल्ला का नया चीफ, क्या है उसका नसरल्लाह से कनेक्शन?

46 साल बाद कोसी बैराज से छोड़ा गया सबसे ज्यादा पानी, बिहार में बाढ़ का संकट और गहराया

सभी देखें

नवीनतम

अब अंतरिक्ष में भी लड़ने को तैयार चीन, अदृश्य रहकर शत्रु पर करेगा हमला

दलित छात्र का सपना होगा पूरा, SC ने मजदूर के बेटे को दिलाया IIT में दाखिला, कहा- पैसे की तंगी से बर्बाद न हो यंग टैलेंट

छत्तीसगढ़ को केन्द्र की सौगात, सड़कों के विकास के लिए 11 हजार करोड़ की मंजूरी

rule change from 1 october : 1 अक्टूबर से Aadhar, LPG, PPF के नियमों में बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?

अगला लेख