रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 मार्च 2025 (12:39 IST)
Zelenskys claim about Putin: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक सनसनीखज बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही मौत हो जाएगी। इसके बाद रूस और यूक्रेन का युद्ध भी खत्म हो जाएगा। हालांकि इसके पीछे उन्होंने पुतिन की सेहत को कारण बताया है। 
 
जेलेंस्की ने यह बात पेरिस में एक इंटरव्यू के दौरान कही है। इस समय जेलेंस्की फ्रांस की यात्रा पर हैं। उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्‍ध को खत्म करने के वैश्विक स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं। इस बीच, गुरुवार को यूरोपीयन यूनियन के देशों ने एक मीटिंग बुलाई है। इसमें रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम पर भी चर्चा हो सकती है। 
 
क्या जेलेंस्की के दावे की वजह : जेलेंस्की ने यह बात मीडिया रिपोर्ट्‍स के हवाले से कही है। रिपोर्ट्‍स में दावा किया गया है कि पुतिन का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। पश्चिमी मीडिया की रिपोर्ट्स में पुतिन की एक तस्वीर भी जारी की गई है। इस तस्वीर में पुतिन सामान्य नजर नहीं आ रहे हैं। इसी तस्वीर के चलते पुतिन सेहत को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जेलेंस्की ने कहा है कि यह सच है कि पुतिन की जल्द ही मौत हो जाएगी। रूसी नेता पुतिन के लगातार खांसने और उनके हाथ-पैरों में झटके के वीडियो सामने आने के बाद इन अफवाहों को बल मिला है। 
 
इस बीच, बुधवार को जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जेलेंस्की ने दावा किया कि पुतिन यूरोप को टारगेट करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अंदर ही अंदर अभियान छेड़ रखा है। उन्होंने कहा कि हम तो शांति चाहते हैं, लेकिन रूस हमारे ऊपर हमला कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के दबाव में रूस युद्ध विराम के लिए मान जाएगा। हालांकि जेलेंस्की ने पुतिन को लेकर जो टिप्पणी की है, उससे युद्ध विराम पर भी असर पड़ सकता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

Petrol Diesel Prices : क्रूड तेल के दाम फिर बढ़े, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव

ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, मोबाइल टॉर्च से ढूंढे जूते

ऑटो मोबाइल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ की मार, आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क

अगला लेख