सरताज अजीज ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- चुनाव बाद रुख बदलेगा

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (07:26 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अंग्रेजी अखबार डॉन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को बतौर डिक्टेटर स्थापित करना चाह रहे हैं। कहा कि मोदी का चुनावी कैंपेन पाकिस्तान विरोधी भावनाओं के आस-पास चलाया गया था जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दादागिरी पाकिस्तान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
अखबार से बातचीत के दौरान अजीज ने भारत, पाक की बातचीत करने की कोशिश से छेड़छाड़ कर रहा है। कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते, उन्हें सिर्फ आतंकवाद दिखाई देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल की दिक्कतों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब हिजबुल मुजाहिदीन का नेता मार दिया गया तो भी वो आंतक का राग गाते रहे।
 
अजीज ने कहा कि भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को पूरी दुनिया देख रही है और कई संस्थाओं में इसकी शिकायत भी की गई है। अगर कश्मीर पर कोई बात नहीं होगी तो हम भी बातचीत के लिए राजी नहीं होंगे। पाकिस्तान कभी भी भारत की डिक्टेटरशिप नहीं मानेगा।
 
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी करते हुए अजीज ने कहा कि एक बार ये चुनाव पूरे हो जाएं इसके बाद पाकिस्तान के साथ भारत की बातचीत के रुख में बदलाव आएगा। अजीज ने आरोप लगाया कि चुनाव के खातिर पीएम मोदी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख