सऊदी अरब में अमेरिकी राजनयिक स्थल के निकट आत्मघाती हमला

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (14:28 IST)
दुबई। लाल सागर के तट पर स्थित जेद्दाह शहर में एक अमेरिकी राजनयिक स्थल के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को तड़के हमला किया। सरकार से जुड़ी सऊदी समाचार साइटों ने यह जानकारी दी।


 
ओकाज समाचार वेबसाइट ने कहा कि हमलावर इस हमले में मारा गया और किसी अन्य के मरने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। हमलावर कार में सवार होकर स्पष्ट रूप से एक मस्जिद और अस्पताल की ओर जा रहा था, जो जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट हैं। 
 
ऐसा बताया जा रहा है कि वाणिज्य दूतावास के अधिकतर कर्मचारियों ने अपने कार्यालय किसी अन्य स्थल पर स्थानांतरित कर लिए हैं। सबक समाचार वेबसाइट ने बताया कि बम हमले में 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
 
सऊदी अरब में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इस घटना के बारे में तत्काल बात नहीं हो पाई है। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को जेद्दाह में हुए विस्फोट की खबरों के बारे में पता है और वे अधिक जानकारी एकत्र करने के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
 
अल कायदा के जुड़े आतंकवादियों ने वर्ष 2004 में जेद्दाह में एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था जिसमें स्थानीय स्तर पर नौकरी पर रखे गए दूतावास के 5 कर्मी और 4 बंदूकधारी मारे गए थे।
 
पश्चिमी देशों एवं सऊदी सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर अल कायदा द्वारा किए जा रहे कई हमलों के बीच कड़ी सुरक्षा वाले परिसर में 3 घंटे तक संघर्ष हुआ। हाल ही में सऊदी अरब इस्लामिक स्टेट समूह के हमलों का निशाना बना है जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं। 
 
अतिवादी समूह पश्चिमी संबद्ध सऊदी शाही व्यवस्था एवं सरकार को धर्म विरोधी मानते हैं। सऊदी अरब इराक एवं सीरिया में आईएस समूह के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है।
 
गृह मंत्रालय ने जून में बताया था कि सऊदी अरब में पिछले 2 वर्षों में 26 आतंकवादी हमले हुए हैं। आईएस समूह के स्थानीय सहयोगियों ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोगों एवं सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो टांगें तोड़ देंगे, CM हिमंत विश्व शर्मा की चेतावनी

अब बिलावल के बदले सुर, कहा- पाकिस्तान का अतीत आतंकी संगठनों से जुड़ा

पाकिस्तानी युवती से शादी कर फंसा CRPF जवान, अब पत्नी के साथ नौकरी भी खतरे में

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

सभी देखें

नवीनतम

Bhopal : कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को लगी गोली, हमीदिया में भर्ती

कृषि उद्योग समागम का आज मंदसौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

गुजरात में भूकंप के हल्के झटके, जानिए तीव्रता और केंद्र

Weather Update: दिल्ली में होगी अगले 4 दिनों तक जमकर बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

निकेल खनन की भारी कीमत चुका रहा इंडोनेशिया का यह द्वीप

अगला लेख