सीमा हैदर के भारत आने पर डकैतों ने दी थी धमकी, अब मंदिर पर दागा रॉकेट लॉन्चर, 30 हिन्दुओं को बंधक बनाया

Webdunia
रविवार, 16 जुलाई 2023 (19:09 IST)
Hindus in Pakistan : सीमा हैदर मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान में हिन्दुओं को धमकी और मंदिरों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिंध के कंधकोट से सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक मंदिर पर डाकुओं ने रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया। हमले में कई आधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया। 
 
खबरों के मुताबिक 30 हिन्दुओं को बंधक भी बनाया गया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN की एक रिपोर्ट के मुताबिक डकैतों के एक गिरोह ने रविवार को सिंध के काशमोर में एक मंदिर पर 'रॉकेट लॉन्चर' से हमला किया। इससे पहले सीमा हैदर मामले को लेकर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हथियारधारी डकैतों ने सीमा मामले को लेकर हिन्दुओं पर हमले के बयान दिए थे।  
ALSO READ: सीमा ने पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की परेशानी को बढ़ाया, मौलवी बोले- मिलेगी कर्मों की सजा
150 साल पुराने मंदिर को गिराया : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में करीब 150 साल पुराने एक हिन्दू मंदिर को पुराना और खतरनाक ढांचा बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया।
 
मंदिर ध्वस्त किए जाने के बाद इलाके में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग दहशत में हैं।
 
कराची के सोल्जर बाजार में स्थित मारी माता मंदिर को शुक्रवार देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया।
 
क्षेत्र में हिन्दू मंदिरों की देखभाल करने वाले रामनाथ मिश्रा महाराज ने कहा कि उन्होंने (अधिकारियों ने) देर रात मंदिर को गिरा दिया और हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि ऐसा होने वाला है।
 
मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों ने मंदिर के बाहरी दीवारों और मुख्य द्वार को बरकरार रखा, लेकिन उन्होंने अंदर की पूरी संरचना को ध्वस्त कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर करीब 150 साल पहले बनाया गया था और कहा जाता था कि मंदिर के प्रांगण में खजाना दबा हुआ था।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर 400 से 500 वर्ग गज क्षेत्र में बना था और वर्षों से मंदिर की भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा था।
 
स्थानीय थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया, क्योंकि इसे अधिकारियों द्वारा खतरनाक संरचना घोषित किया गया था।
 
उन्होंने बताया कि मंदिर कराची के मद्रासी हिन्दू समुदाय द्वारा संचालित था और वे लोग इस बात से सहमत थे कि संरचना बहुत पुरानी और खतरनाक थी।
 
अधिकारी ने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने भारी मन से देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को एक छोटे कमरे में स्थानांतरित कर दिया।
 
हिन्दू समुदाय के स्थानीय नेता रमेश ने कहा कि मंदिर प्रबंधन पिछले कुछ समय से परिसर खाली करने के दबाव में था, क्योंकि मंदिर के जमीन को जाली दस्तावेजों के आधार पर एक ‘डेवलपर’ को बेच दिया गया था। ‘डेवलपर’ मंदिर जमीन पर एक व्यावसायिक इमारत बनाना चाहता है।
 
हिन्दू समुदाय ने पाकिस्तान-हिन्दू परिषद, सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह और सिंध पुलिस के महानिरीक्षक से तत्काल मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।
 
पाकिस्तान की अधिकांश हिन्दू आबादी सिंध प्रात में बसी है। यहां हिन्दू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

Bihar : बांका में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक

शर्मनाक! मप्र के शिवपुरी में 9 वर्षीय बच्‍ची से कचरा बीनने वाले ने किया दुष्‍कर्म

Maharashtra Election : MVA का बड़ा आरोप, BJP ने हजारों वैध मतदाताओं के हटवाए नाम

Chhattisgarh में ITBP पर नक्‍सली हमला, IED विस्फोट से 2 जवान शहीद, 2 घायल

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई पूरी, 5 दिन बाद आएगा फैसला

अगला लेख