वाशिंगटन। अमेरिका में लॉस एंजिलिस की रेडियो एंकर ने मिनेसोटा राज्य के सीनेटर अल फ्रैंकेन पर उन्हें जबरदस्ती चूमने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है जिसके बाद सीनेटर को नैतिक जांच का सामना करना पड़ सकता है।
यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोपों की कड़ी में वह कांग्रेस के पहले सदस्य हैं जिन पर यह आरोप लगाया गया है। फ्रैंकेन ने माफी मांगी है लेकिन इस बात को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी है। उनके साथी डेमोक्रेट सदस्यों ने उनकी आलोचना की है।
एंकर लीएन ट्वीडन ने केएबीसी की वेबसाइट पर फ्रैंकेन और अपनी एक तस्वीर पोस्ट करने के साथ आरोप लगाए हैं। वह केएबीसी में बतौर समाचार एंकर काम करती हैं। तस्वीर में फ्रैंकेन के हाथ ट्वीडन के सीने पर हैं। यह बात तब की है जब दोनों दो साल पहले अफगानिस्तान में सैन्य कर्मियों के लिए परफॉर्म कर रहे थे।
फ्रैंकेन सीनेट में चुने जाने से पहले हास्य कलाकार थे। महिला ने कल आरोप लगाया कि शो से पहले फ्रैंकेन ने उनके साथ चुंबन दृश्य का अभ्यास करने पर जोर दिया और इसके बाद जबरदस्ती उन्हें चूम लिया। (भाषा)