एक ऐसा कट्टरपंथी देश बताया है, जहां अभी भी सेक्स एक ‘टैबू सब्जेक्ट’है, जिस पर लोग खुलकर बात नहीं करते। यहां लोगों को शादी से पहले सेक्स की आजादी नहीं है। यहां विवाह पूर्व सेक्स करने वाली महिला को पत्थरों से मारकर मौत की सजा दी जाती है।
ये बात तो सर्वविदित है कि पाकिस्तान एक कट्टर इस्लामिक देश है लेकिन पिछले दिनों हुए सर्वे इस बात की पुष्टि करते है कि पाकिस्तानी लोग पोर्न देखने के मामले में दुनिया में सबको पछाड़ते हुए अब्बल बने हैं। यह सर्वे पाकिस्तान के कल्चर को बयां करने के लिए काफी है।