चीन में सेक्स डॉल्स किराए पर

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (13:43 IST)
बीजिंग। पूरी दुनिया में उत्पादकता के मामले में चीन का खासा दबदबा है। दरअसल, चीन का फोकस ग्राहक की मांग को लेकर रहता है। साथ ही साथ वह ग्राहकों की पॉकिट साइज को देखते हुए मार्केट में अपने उत्पाद लाता है। 
 
यही वजह है कि चीन चतुराई में अन्य देशों से चार कदम आगे रहता है। अब चीन ने उन ग्राहकों को फोकस में लिया है जिनकी पॉकेट साइज बेहद छोटी है और वह चाहकर भी अपनी इच्छापूर्ति नहीं कर पाते। 
 
लेकिन ताज्जुब इस बात पर होता है कि चीनी सबसे पहले ऐसे प्रॉडक्ट को लेकर आए है जिसे जानकर कोई भी दंग रह जाए। यह न तो कोई बाइक है, न कोई छाता और न बॉस्केट बॉल। यह है सेक्स डॉल।
 
दरअसल चीन ने इसे शेयर्ड इकॉनमी प्रॉडक्ट्स में शामिल कर लिया है। एक चीनी कंपनी ने अपने देश की इस शेयरिंग इकॉनमी को एक कदम आगे ले जाते हुए सेक्स डॉल्स को शेयर करना यानी किराए पर देना शुरू कर दिया है। 
 
एक सेक्स प्रॉडक्ट रीटेल कंपनी ने पेइचिंग में 'शेयर्ड गर्लफ्रेंड' नाम से एक सर्विस शुरू की। इस कंपनी को 'टच' नाम से जाना जाता है। इन्होंने चाइनीज, रशियन, कोरियन और हॉन्ग कॉन्ग के वर्जन के साथ ही ऐमजॉन जैसी वंडरवुमन वाली सेक्स डॉल किराए पर देना शुरू किया है।
 
इन्हें फोन ऐप के जरिए एक सप्ताह के लिए रिजर्व किया जा सकता है। सेक्स डॉल को ऑर्डर करने के बाद 'टच' कंपनी अपने कस्टमर को इन डॉल्स की डिलिवरी करता है। कस्टमर चाहे तो डॉल की आउटफिट, हेयरस्टाइल और उसके साथ आने वाले साजो सामान जैसे हैंडकफ और विप को भी प्री-सिलेक्ट कर सकता है। कंपनी ने इन डॉल्स में ऐसे डिवाइस भी फिट करने के लिए विकल्प दिया है जिसमें डॉल को छूने पर तरह-तरह की आवाजें निकलती हैं। लेकिन उसके लिए कस्टमर को एक्सट्रा पैसे खर्च करने होंगे। 
 
फिलहाल ये 298 युआन यानी करीब 3 हजार रुपए में मिलती हैं लेकिन कंपनी के नियमों के मुताबिक यूजर को पहले 8 हजार युआन यानी करीब 78 हजार 300 रुपए डिपॉजिट कराने होंगे जिसे बाद में रिफंड कर दिया जाता है। 'टच' कंपनी का कहना है कि ये सेक्स डॉल्स असली इंसान के साथ होने जैसी फीलिंग का अहसास कराती हैं। 
 
कंपनी का कहना है कि शेयर्ड गर्लफ्रेंड सर्विस चीन के उन लाखों पुरुषों की जरुरतों को पूरा कर सकती है जिन्हें देश में जेंडर असंतुलन की वजह से जीवनसाथी नहीं मिल रहा है। ये डॉल्स उन लोगों की भी साथी बन सकती है जो काम या दूसरी वजहों से अपने जीवनसाथी से अलग रह रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह

India-Pakistan War : पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले में परिवार घायल

अगला लेख