लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड में एक के बाद एक यौन शोषण के मामलों का सामने आना जारी है। यौन शोषण की घटनाओं को कथित रूप से अंजाम देने वाले लोगों की इस फेहरिस्त में तीन और नाम जुड़ गए जिनमें मशहूर अभिनेता डस्टिन हॉफमैन, अभिनेता जेरेमी पिवेन और निर्देशक ब्रेट रैटनर शामिल हैं।
लेखिका एना ग्राहम हंटर ने आरोप लगाया है कि हॉफमैन ने तब उनका यौन शोषण किया था जब वह टेलीविजन फिल्म ‘द डेथ ऑफ अ सेल्समैन’ के सेट पर प्रोडक्शन असिसटेंट के तौर पर इंटरशिप कर रही थीं। उस समय उनकी उम्र मात्र 17 साल थी।
एना ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के लिए लिखे एक लेख में कहा कि अभिनेता खुलेआम उनके साथ फ्लर्ट कर रहे थे और उनके नितंब को पकड़ा तथा मुझसे सेक्स की बात की।
अभिनेत्री ओलिविया मुन एवं नताशा हेंस्ट्रिज सहित छह महिलाओं ने रैटनर पर यौन शोषण के आरोप लगाए। नताशा ने रैटनर पर मुख मैथुन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। दूसरी महिलाओं ने भी उनपर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए हैं। अभिनेता ने आरोपों से इनकार किया है।
वहीं टीवी अभिनेत्री एरियेन बेलामर ने अभिनेता जेरेमी पिवेन पर यौन शोषण का आरोप लगाया। एरियेन ने टीवी सीरिज ‘ऑनटराज’ के अभिनेता पर उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है। पिवेन ने आरोपों से इनकार किया है।
हॉलीवुड में यौन शोषण के मामलों के सामने आने का सिलसिला मीडिया मुगल हार्वी वाइनस्टीन से शुरू हुआ जिनके खिलाफ कई अभिनेत्रियों ने यौन दुराचार एवं बलात्कार के आरोप लगाए हैं। इसके बाद अभिनेता केविन स्पेसी और निर्देशक जेम्स टोबैक पर भी हाल में यौन शोषण के आरोप लगे हैं। (भाषा)