Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, गठबंधन सरकार का करेंगे नेतृत्व

हमें फॉलो करें Shahbaz Sharif

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इस्लामाबाद , रविवार, 3 मार्च 2024 (14:59 IST)
Shahbaz Sharif became the Prime Minister of Pakistan : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ नवनिर्वाचित संसद में आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। शहबाज शरीफ को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले।

प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले : पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले।
इस दौरान पीटीआई समर्थित सांसदों ने नारेबाजी की। शहबाज को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में पद की शपथ दिलाई जाएगी। आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग किए जाने से पहले शहबाज ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहबाज शरीफ दूसरी बार बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, गठबंधन के साथ बना ये फॉर्मूला