लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश और वहां की नई सरकार के रुख के विपरीत बयान देते हुए कहा है कि उनका देश कश्मीर पर कब्जा करना नहीं चाहता क्योंकि वह अपने चार प्रांतों को ही संभाल नहीं पा रहा है।
सोशल मीडिया में आए एक वीडियो के अनुसार अफरीदी ने ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर नहीं चाहता है, पाकिस्तान में चार प्रांतों को संभाल पाने का ही बूता नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को आजाद कर देना चाहिए।
गौरतलब है कि अफरीदी ने अप्रैल में भी कश्मीर को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वहां चिंताजनक स्थितियां हैं। संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। अफरीदी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अफरीदी को प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट इमरान की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। (वार्ता)