परिवार ने कहा, बस कुत्ता दे दो, चोर वापस कर गए

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2017 (16:40 IST)
मेलबर्न। इस परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी चार साल की बेटी की सबसे अच्छी दोस्त शासा थी। शासा एक छोटी आकार की लैब्राडोर श्वान है। चोरों ने लाखों के सामान के साथ-साथ उसे भी चुरा लिया था। इस पर परिवार ने चोरों से कहा-सभी कुछ रख लो, बस कुत्ता दे दो। इस घटना की पड़ताल में विक्टोरिया पुलिस जुट गई है लेकिन चार दिन बाद चोर शासा को उसके मालिकों के घर के पिछवाड़े छोड़ गए। 

दुनिया में आए दिन चोरी की घटनाएं आपने सुनी होंगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो चोरी की घटना घटी है उसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू सामने आते हैं। दरअसल, बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स के घर में चोरी की घटना घटी। चोरी किए गए सामान में लैपटॉप, आईपैड, जूलरी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स सामान थे। 
 
लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली खबर यह है कि चोरों ने उस घर से पालतू कुत्ते के बच्चे को भी चोरी कर लिया। यह परिवार सबसे ज्यादा परेशान इसी बात से था कि चोरों ने उनकी आठ हफ्ते की ‘लैब्राडोर साशा’ की भी चोरी कर ली थी। वह परिवार की चार वर्षीय बेटी माया का प्यारा खिलौना है। 

घटना के कुछ दिन बाद उस परिवार और उसकी बच्ची ने ने मीडिया के जरिए उन चोरों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनकी शासा को उन्हें लौटा दें। यह खबर ऑस्ट्रेलिया में कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बनी हुई थी। इस परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी चार साल की बेटी की सबसे अच्छी दोस्त साशा थी। 
 
यह उसके लिए काफी नुकसानदेह है कि साशा के बिना उनकी बच्ची कैसी रहेगी। इस परिवार ने मीडिया को बताया कि सोमवार को जब वे घर में आए, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान चोरी हो चुका था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और पुलिस से उन्होंने साशा को ढूंढने की गुहार लगाई और गुरुवार को 'साशा' उन्हें घर के पीछे गार्डन में वापस मिल गई।
 
उनका कहना है कि शायद चोर उनकी अपील की वजह से साशा को छोड़ गए हैं। इस घटना पर रयान हुड ने कहा था कि हम चोरी किए गए सामान को वापस नहीं चाहते, लेकिन उन्हें उनकी साशा को लौटा दें। हुड ने चैनल नाइन को बताया,  ‘हम सोचते हैं कि जो लोग भी उसे ले गए थे, उन्होंने इस भावनात्मक अपील के कारण या फिर डर के कारण साशा को वापस छोड़ गए हैं।’ 
 
वहीं, विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि साशा अपनी प्यारी दोस्त के साथ जब होती है तो वह काफी प्यार से उसके साथ खेलती है और खुश रहती है. पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि शासा की वापसी के बाद यह परिवार काफी खुश है। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है और लेकिन चोरी गया सामान भी परिवार को वापस मिल गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

हवा में टूटकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 की मौत

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिक लाइफ लाइन, CM धामी ने कहा- क्या है इस बार की तैयारियां

Weather Updates: बारिश और बिजली ने ली 56 लोगों की जान, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

अगला लेख