सिख-अमेरिकी लड़की को एक श्वेत व्यक्ति ने कहा- 'लेबनान वापस जाओ'

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (15:16 IST)
न्यूयॉर्क। सिख मूल की एक अमेरिकी लड़की को पश्चिम एशिया की निवासी समझते हुए एक श्वेत व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया। वह कथित तौर पर 'लेबनान वापस जाओ' और 'तुम्हारा हमारे देश से कोई नाता नहीं है' चिल्ला रहा था। दक्षिण एशियाई मूल के लोगों पर हो रहे सिलसिलेवार घृणित हमलों का यह ताजा मामला है।
 
'न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार राजप्रीत जब इस माह उपमार्ग ट्रेन से मैनहट्टन अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जा रही थी तब एक श्वेत व्यक्ति ने उसपर चिल्लाना शुरू कर दिया। राजप्रीत ने टाइम्स के 'द वीक हैट' नामक सेक्शन में एक वीडियो में इस वाकये का जिक्र किया। 'द वीक हैट' में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से देश में हो रहे घृणा एवं उत्पीड़न अपराधों को उजागर किया जाता है।
 
राजप्रीत ने बताया कि वह अपने फोन में देख रही थी, तब एक श्वेत व्यक्ति ने उस पर चिल्लाते हुए कहा कि क्या तुम्हें पता भी है कि नौसेनिक कैसे दिखते हैं? क्या तम्हें पता है कि उन्हें क्या देखना पड़ता है? उन्होंने इस देश के लिए क्या किया है? सिर्फ तुम्हारे जैसे लोगों की वजह से। उसने राजप्रीत को कहा कि उसे उम्मीद है कि उसे 'लेबनान वापस भेज दिया जाएगा' और उसने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि 'तुम्हारा हमारे देश से कोई नाता नहीं है।'
 
उन्होंने बताया कि व्यक्ति के ट्रेन से उतरने के बाद उसने एक युवा श्वेत महिला को उसकी ओर देखते देखा जिसकी आंखों में आंसू भरे थे। एक अन्य महिला ने सब-वे स्टेशन में पुलिस अधिकारी से मामले की शिकायत की थी। रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में भेदभाव एवं उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के चलते उपमार्ग चिंता के विषेय का कारण बनते जा रहे हैं। (भाषा)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

अगला लेख