अमेरिका में थम नहीं रहे भारतीयों पर हमले; अब सिख व्यक्ति को गोली मारी

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (07:11 IST)
न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में भारतीयों पर हमले थम नहीं रहे हैं। अब एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को 39 वर्षीय एक सिख को उसी के घर के बाहर गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावर गोली चलाते समय चिल्लाते हुए कथित तौर पर कह रहा था- 'अपने देश वापस जाओ।' 
हर्निश पटेल की हत्या से पहले कंसास शहर में एक अमेरिकी व्यक्ति ने भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की गोली मारकर हत्या कर दी थी और दो अन्य को घायल कर दिया था। गोलियां चलाते समय आरोपी कथित तौर पर चिल्लाते हुए कह रहा था- 'मेरे देश से निकल जाओ'।
 
वहीं, वाशिंगटन प्रशासन ने सिख व्यक्ति पर किए गए हमले की जांच संभावित घृणा अपराध के रूप में शुरू कर दी है। अमेरिकी नागरिक दीप राय केंट शहर में अपने मकान के बाहर अपनी गाड़ी में कुछ काम कर रहे थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और चिल्लाया 'अपने देश वापस जाओ'और फिर बहस के बाद उसने राय की बांह में गोली मार दी।
 
केआईआरओ 7 न्यूज में आई खबर के अनुसार, केंट पुलिस विभाग राय पर हुए हमले को संभावित घृणा अपराध मानते हुए उसकी जांच कर रही है। राय पगड़ी पहने हुए थे। राय के अनुसार, हमलावर छह फुट लंबा श्वेत व्यक्ति था, उसने नकाब से चेहरे का निचला हिस्सा छुपाया हुआ था। केंट पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।
 
भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने सिख व्यक्ति को गोली मारने की घटना की जांच नस्ली नफरत के रूप में कराने का ट्रंप प्रशासन से आग्रह किया है। 
 
अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला सांसद प्रमिला ने कहा, 'मैं ट्रंप प्रशासन से आग्रह करती हूं कि इस गोलीबारी की जांच ना सिर्फ नस्ली नफरत के रूप में कराई जाए बल्कि नस्ली नफरत पर आधारित हमारे समुदाय के खिलाफ हिंसा से निबटने के लिए साहसिक कदम उठाए।'उन्होंने कहा कि यह गोलीबारी नस्ली नफरत की अनेक घटनाओं में से एक है जो समुदाय को परेशान कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि गैर श्वेत लोग नस्ली नफरत से प्रेरित हिंसा के भय में जी रहे हैं। 11 सितंबर 2001 के बाद जो हमले हुए थे, ये हमले उनकी याद दिलाते हैं।
 
39 वर्षीय राय पर हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुषमा ने कहा, 'दीप राय पर हमले के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ। मैने पीड़ित के पिता सरदार हरपाल सिंह से बात की है।' सुषमा ने ट्वीट किया, 'उन्होंने बताया कि उनके बेटे के हाथ में गोली लगने का घाव है। अब वह खतरे से बाहर है और निजी अस्पताल में स्वास्थ लाभ कर रहा है।'अमेरिकी दूतावास की प्रमुख मैरीके एल कार्ल्सन ने कहा कि वह वाशिंगट्रन में गोलीबारी से दुखी हैं।
 
गौरतलब है कि कंसास में श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या और साउथ कैरोलिना में भारतीय मूल के व्यवसायी की हत्या के बाद हाल के दिनों में हिंसा की यह तीसरी घटना है।
 
भारतीय मूल के व्यवसायी की हर्निश पटेल की गुरुवार रात करीब 11.24 बजे अमेरिका के साउथ कैरोलिना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यवसायी हर्निश पटेल को उनके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई। हर्निश अपनी दुकान बंद की और बमुश्किल 10 मिनट बाद उनके घर के बाहर लांसेस्टर में उनकी हत्या कर दी गई थी। पटेल के एक ग्राहक निकोल जोन्स ने कहा, 'उसके साथ ऐसा कौन करेगा, वह सभी के साथ बहुत अच्छा था।' जोन्स और अन्य दोस्तों ने कहा कि पटेल अपने व्यापार के लाभ-हानि को लेकर चिंतित नहीं रहता था। जोन्स ने कहा, 'अगर किसी के पास पैसे नहीं होते थे तो भी वह लोगों को खाने-पीने का सामान दे देता था।' 
Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, मंत्रियों-विधायकों के घरों पर हमला, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू

Manipur : पोस्‍टमार्टम के लिए 6 लोगों के शव सिलचर लाए

LAC पर सेनाओं के पीछे हटने का काम पूरा, जयशंकर ने बताया क्या है भारत का अगला प्लान

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता : उद्धव ठाकरे

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

अगला लेख