Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में सिंधु देश बनाने की मांग, प्रदर्शनकारियों ने PM मोदी से मांगी मदद (वीडियो)

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में सिंधु देश बनाने की मांग, प्रदर्शनकारियों ने PM मोदी से मांगी मदद (वीडियो)
, सोमवार, 18 जनवरी 2021 (09:45 IST)
कराची। पाकिस्तान में चीन की दखलअंदाजी लगातार बढ़ती जा रही है। इमरान सरकार ने चीन के आगे घुटने टेक दिए हैं। चीन के आगे पाकिस्तान सरकार के नतमस्तक होने से जनता भी नाराज है। पाकिस्तान में अलग सिंधुदेश बनाने की मांग को लेकर सान कस्‍बे में रैली निकाली गई।

रैली में भारत के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के अन्‍य नेताओं की तस्‍वीर हाथ में लेकर सिंधुदेश बनाने में मदद की अपील की गई। प्रदर्शनकारियों ने आजादी के समर्थन में नारे भी लगाए। खबरों के अनुसार  यह रैली रविवार को सान कस्‍बे में निकाली गई।

पाकिस्‍तान में अलग सिंधुदेश बनाने की मांग सिंध की राष्‍ट्रवादी पार्टियां कर रही हैं। आंदोलन को सिंध के नेता जीएम सैयद ने बांग्‍लादेश बनने के बाद किया था। इस आंदोलन से जुडे़ नेताओं का मानना है कि संसदीय तरीके से आजादी और अधिकार नहीं मिल सकते हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अलग सिंधुदेश बनाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विश्‍व के अन्‍य नेताओं से हस्‍तक्षेप की मांग की। सिंध प्रांत के लोगों पर इमरान सरकार बहुत अत्याचार कर रही है। सिंध की जमीन को चीन के हवाले की जा रही है।


(Photo and video courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज से पत्नी ऋचा दुबे नाराज, भेजा नोटिस