सिंगापुर। सिंगापुर की एक अदालत में दो भारतीयों के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों के तहत आरोप लगाए गए हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें दो साल कारावास, जुर्माना या बेंत से मारे जाने की सजा सुनाई जा सकती है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की आज की एक खबर में बताया गया है कि ददयाला बलविंदर सिंह (30) ने ओर्चर्ड रोड पर होटलों के पास सर्वाधिक लोकप्रिय स्थलों में से एक ओर्चर्ड टावर्स के एक पब में 29 जनवरी, 2017 को शाम करीब पौने चार बजे 37 वर्षीय महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा एक अन्य भारतीय आरोपी जगजीत सिंह (31) ने दो अगस्त को रात 10 बजकर 50 मिनट और रात 11 बजकर 10 मिनट के बीच इसी शॉपिंग सेंटर में एक अन्य नाइटस्पाट पर 24 और 41 वर्षीय दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किया। मामलों की आगे की सुनवाई अगले महीने की जाएगी।
इस साल के पहले नौ महीनों में यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के बीच, ऐसे ही अलग अलग मामलों में सिंगापुर के छह अन्य नागरिकों के साथ इन दो भारतीयों के खिलाफ कल अदालत में आरोप तय किए गए।
पुलिस ने कहा कि इस साल पहले नौ महीनों में यौन उत्पीड़न के 1168 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान इन मामलों में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। (भाषा)
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे