Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होंडुरास में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, राष्‍ट्रपति की बहन समेत 6 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें होंडुरास में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, राष्‍ट्रपति की बहन समेत 6 की मौत
टेगुसिगलपा , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (10:48 IST)
टेगुसिगलपा। मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज की बहन समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।

होंडुरास की सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार को 1 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें हर्नान्डेज की करीबी सलाहकार तथा बहन हिलदा हर्नान्डेज (51) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि लापता यूरोकोप्टर एएस-350 एक्यूरेइल हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए 2 टोही हेलीकॉप्टर को यहां से 80 किमी उत्तर-पश्चिम की ओर भेजा गया है।

हेलीकॉप्टर के मलबे का पता चला है लेकिन इसमें सवार कोई भी जिंदा नहीं बच पाया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सुहिलदा हर्नान्डेज समेत 6 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारती एयरटेल को बड़ा झटका, बिना मंजूरी खोल रहे थे पेमेंट बैंक खाता