Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विमान में बैठा था 2 फुट लंबा सांप, यात्रियों में हड़कंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें snake in plane

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (15:27 IST)
Snake in Plane : ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न एयरपोर्ट पर विमान में बैठ रहे यात्रियों में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने सामान रखने के स्‍थान पर एक सांप को बैठे देखा। बहरहाल स्नैक कैचर मार्क पेले को बुलाया गया और सांप को पकड़ा गया। 2 घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरी।
 
सांप पकड़ने वाले मार्क पेले के अनुसार, मंगलवार को जब यात्री ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ान वीए337 में मेलबर्न हवाई अड्डे पर चढ़ रहे थे, तब सामान रखने वाले स्थान पर एक सांप पाया गया। दो फुट का हरे रंग का यह सांप जहरीला नहीं था। उन्होंने कहा कि जब वह अंधेरे में उसके पास पहुंचे तो उन्हें लगा कि यह जहरीला हो सकता है।
 
पेले ने कहा कि जब मैंने सांप को पकड़ा, तब मुझे अहसास हुआ कि यह जहरीला नहीं था। उस समय तक, यह मुझे बहुत खतरनाक लग रहा था। दुनिया के ज़्यादातर जहरीले सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं।
 
विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हुई। चूंकि इस तरह के सांप ब्रिसबेन क्षेत्र में पाए जाते हैं, इसलिए पेले का अनुमान है कि यह किसी यात्री के 
 
सामान के अंदर से आया।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वेज की खाड़ी में तेल निकालने वाला जहाज पलटा, चालक दल के 4 सदस्यों की मौत