अमेरिका-ब्रिटेन ने की विमान यात्रियों के मोबाइलों की जासूसी!

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (15:17 IST)
पेरिस। अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने एयर फ्रांस सहित व्यावसायिक एयरलाइनों के यात्रियों के मोबाइल फोन से आंकड़े जुटाने की कोशिश की है। अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन से मिले दस्तावेजों का हवाला देते हुए फ्रांसीसी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।
 
फ्रांसीसी ध्वजवाहक विमान इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और इसकी ब्रिटिश समकक्ष जीसीएचक्यू के निशाने पर रहा था, क्योंकि इसे आतंकवादियों के निशाने के तौर पर देखा जा रहा था और इसने वर्ष 2007 में इसके विमान पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल की मंजूरी देने की जांच की थी।
 
समाचार वेबसाइट 'द इंटरसेप्ट' की भागीदारी में 'ले मॉन्दे' ने स्नोडेन के संग्रह से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि खुले आसमान में इंटरनेट कनेक्शन के साथ मोबाइल का इस्तेमाल एनएसए और जीसीएचक्यू के लिए विशेष प्रोग्राम की रचना का कारण बना। 
 
आमतौर पर विमानों में यात्रियों के लिए फोन करना संभव नहीं होता है, लेकिन कुछ विमान यात्रियों को कैबिन वाईफाई से जोड़कर फोन इस्तेमाल की सुविधा देते हैं ताकि वे अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकें।
 
वर्ष 2012 में कम से कम 27 एयरलाइनों ने यात्रियों को विमान में मोबाइल फोन इस्तेमाल की इजाजत दी थी। इन एयरलाइनों में ब्रिटिश एयरवेज, एयरोफ्लोट, एतिहाद, कैथे पैसिफिक, लुफ्थांसा और सिंगापुर एयरलाइन शामिल हैं।
 
बहरहाल, 'एयरफ्रांस' विमानों पर उस संचार निगरानी का एक प्रतीक था जिसके तहत ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने यह जानने के लिए एयरफ्रांस के विमानों की एक ड्राइंग का इस्तेमाल किया था कि विमान के अंदर अवरोधन किस तरह से काम करता है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: केदारनाथ में इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटा

भारत पाकिस्तान सीजफायर पर बोले ट्रंप, बड़ी सफलता का श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा

थरूर बोले, राष्ट्रीय हित में सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को अभयदान मिलने की इनसाइड स्टोरी

NIA को बड़ी सफलता, मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के 2 सदस्य गिरफ्तार

अगला लेख