एक और जंग की आहट, इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान

अमेरिका ने किया इजराइल का समर्थन, 2 विध्वंसक पोत भेजे

Webdunia
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (14:29 IST)
Iran Israel tension News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है, इसी बीच ईरान और इजराइल के बीच जंग की आहट ने पूरी दुनिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को मदद देने की बात कही है। वहीं, इजराइल की ओर से कहा गया है कि यदि ईरान हमला करता है तो इजराइल भी जवाबी कार्रवाई करेगा। 
 
अमेरिका ने किया इसराइल का समर्थन : खुफिया सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि ईरान रविवार (14 अप्रैल) तक ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो दुनिया में एक और जंग छिड़ सकती है। रूस और यूक्रेन पहले ही जंग में उलझे हुए हैं।
ALSO READ: क्या इजराइल पर हमला करेगा ईरान? विदेश मंत्रालय की भारतीय नाग‍रिकों को सलाह
इसराइल की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को समर्थन देने की बात कही है। अमेरिका ने इजराइल और अमेरिकी बलों की मदद के लिए अतिरिक्त सैन्य सामग्री भेजी है। इसके साथ ही 2 नौसैनिक विध्वंसक पोतों को भी भेजा गया है।
 
भारत ने जारी की एडवाइजरी : भारत, फ्रांस, रूस, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने अपने नागिरकों से मिडिल ईस्ट के इन दोनों ही देशों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करें। इस बीच, यह भी खबर है कि एयर इंडिया ईरान के एयर स्पेस से गुजरना बंद कर दिया है। 
ALSO READ: इजराइल ने किया AI का दुरुपयोग, हजारों लोगों को निशाना बनाने का आरोप
क्यों बने ऐसे हालात : उल्लेखनीय है कि इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर एनेक्सी पर हमला कर दिया था। इस हमले में ईरान के 3 जनरलों समेत 7 अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने बदला लेने की कसम खाई थी। 
 
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल को सजा जरूर मिलनी चाहिए और उसे मिलेगी भी। खुमैनी ना कहा कि हमारे दूतावास पर हमला किया, इसका मतलब है कि उन्होंने हमारे इलाके पर हमला किया है। उनके एक सलाहकार ने कहा कि इजराइली दूतावास ज्यादा सुरक्षित नहीं हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख