दक्षिण सागर में चीन की दादागिरी, फिलीपींस के नागरिकों को रोका

Webdunia
मंगलवार, 14 जून 2016 (08:58 IST)
बीजिंग। चीन की समुद्री पुलिस ने फिलीपींस के 15 नागरिकों को दक्षिण चीन सागर में एक द्वीप पर फिलीपींंस का राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोक दिया। इस द्वीप पर चीन और फिलीपींस दोनों अपना-अपना दावा करते आ रहे हैं।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार फिलीपीन्स के 15 नागरिकों के साथ एक अमेरिकी नागरिक भी था। चीनी समुद्री पुलिस की दो मोटर चालित नौकाओं ने इन नागरिकों को रोका। ये सभी नागरिक समूह कालायान एटीआईएन आईटीओ फ्रीडम इट इज अवर्स से संबंधित थे और अपना 118वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए हुआंगयान द्वीप पर उतरना चाहते थे जिस पर चीन और फिलीपींस दोनों अपना-अपना दावा करते आ रहे हैं।
 
सरकार संचालित चाइना डॉट ओआरजी डॉट सीएन ने खबर दी कि मछली पकड़ऩे वाली नौका में सवार होकर आए इस समूह को चीनी समुद्री पुलिस की दो मोटर चालित नौकओं ने देख लिया और रोका तथा अनधिकृत प्रवेश करने वालों से वापस जाने को कहा। फिलीपींस के नागरिक और पुलिस के बीच लगभग चार घंटे तक बहस हुई।
 
फिलीपींस के पांच नागरिक अपना राष्ट्रीय ध्वज तथा संयुक्त राष्ट्र का झंडा फहराने के लिए हुआंगयान द्वीप पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। उनमें से दो नागरिक द्वीप के आसपास के क्षेत्र में पहुंच गए और अपने देश का झंडा लगाकर लौट गए।
 
फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ विवाद को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय में सुलझाना चाहता है। लेकन चीन इस मामले में अदालत के अधिकार को खारिज करता है। चीन लगभग समूचे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा ठोकता है। चीन के अलावा वियतनाम, फिलीपीन्स, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस पर अपना दावा करते हैं।
 
उधर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने दोहराया है कि हुआंगयान द्वीप चीन का अभिन्न हिस्सा है और वहां चीन द्वारा की जाने वाली कोई भी कार्रवाई देश के संप्रभु अधिकारों के दायरे में आता है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

अगला लेख