केप कैनावरल। स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन हेवी नाम के रॉकेट को लांच किया। इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट माना जाता है।
फॉल्कन हेवी के साथ एलन मस्क की स्पोर्टस कार को भी भेजा गया है। फाल्कन हेवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो लगभग दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है। इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं और इसकी लम्बाई 230 फुट है। इसे रॉकेट को किसी 23 मंजिला इमारत के बराबर माना जा सकता है।
रॉकेट के लांच होने के बाद स्पेसएक्स के कमेंटेटर लॉरेन लियॉन्स ने कहा, 'वाह, क्या तुम लोगों ने देखा? यह बहुत बढ़िया था।'
स्पेसएक्स के वेबकास्ट में मस्क की टेस्ला कार उड़ान भरते हुए दिखाई दे रही है। मस्क ने उड़ान के बाद टि्वटर पर कार का वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्हें हंसते हुए सुना जा सकता है।