White House News in Hindi : क्या व्हाइट हाउस में कोई इमरजेंसी है, जिसके चलते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस को अचानक अपना क्रिसमस प्लान रद्द करना पड़ा है। हालांकि व्हाइट हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं और अमेरिका में यह सवाल चर्चा का मुख्य केंद्र बना हुआ है। गुरुवार को अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से लाए गए स्पेंडिंग बिल को खारिज कर दिया, यह बिल सरकारी शटडाउन को टालने के लिए अस्थाई समाधान प्रदान करने वाला था।
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया कि व्हाइट हाउस में कोई इमरजेंसी है, जिसके चलते बाइडेन और कमला हैरिस को अपना क्रिसमस प्लान रद्द करना पड़ा है। अमेरिका में यह सवाल चर्चा का मुख्य केंद्र बना हुआ है, हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
अमेरिकी सरकार शटडाउन का सामना कर रही है और इसके साथ ही संघीय संचालन ठप हो सकता है, जिससे नेशनल पार्क से लेकर बॉर्डर प्रवर्तन तक लगभग सब कुछ प्रभावित होगा, साथ ही इससे करीब 20 लाख संघीय कर्मचारियों की सैलरी रुक जाएगी।
गुरुवार को अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से लाए गए स्पेंडिंग बिल को खारिज कर दिया, यह बिल सरकारी शटडाउन को टालने के लिए अस्थाई समाधान प्रदान करने वाला था। अगर शटडाउन रोकने का उपाय नहीं किया गया तो अमेरिकी सरकार के सामने बड़ा संकट होगा।
हालांकि फिलहाल अमेरिका के लॉमेकर्स के पास शुक्रवार का दिन बाकी है, जब वह सरकारी शटडाउन को टालने के लिए जरूरी बिल को संसद से पास करा सकते हैं, लेकिन कर्ज सीमा बढ़ाने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की मांग का विरोध डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों समेत कई रिपब्लिकन सांसदों ने भी किया है।
Edited By : Chetan Gour