अनोखा ऑफर! स्पर्म डोनेट करने पर मिलेंगे 76000 और आईफोन....

Webdunia
बुधवार, 15 जून 2016 (16:16 IST)
दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में स्पर्म डोनेशन पर जोर दिया जा रहा है। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन तेजी से आर्थित तरक्की करने वाला यह देश एक नए संकट को अपनी ओर बढ़ता देख रहा है और मदद के लिए युवाओं को पुकार रहा है। कभी चीन ने अपने देश में सख्त वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की हुई थी, लेकिन अब उसमें रियायत देने के बाद भी लोग बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं। कारण ये है कि वे अपने जीवन स्तर को बनाए रखने की जद्दोजहद में ज्यादा जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते और दूसरा भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में नपुंसकता भी बढ़ रही है। 
ऐसे में इन दो चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार को इमरजेंसी इंतजामों से ही उम्मीद है।  चीन सरकार स्पर्म डोनेट करने वालों को लुभावने ऑफर भी दे रही है। चीनी सरकार चीन की वर्तमान आबादी 1.35 अरब में से करीब 20.2 करोड़ लोग 60 से ज्यादा की उम्र के हैं, जो कुल आबादी का लगभग 15.5 फीसदी है। 2050 तक चीन में 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों की संख्या 30.2 करोड़ या कुल आबादी का 24 फीसदी हो जाने की संभावना है। इसी को देखते हुए चीनी सरकार दो बच्चे पैदा करने और युवाओं से स्पर्म डोनेट करने की मांग कर रही है।  
 
आईफोन और डॉलर का ऑफर : चीन ने अपने देश के 20 से 45 वर्ष की उम्र वाले पुरुषों से स्पर्म डोनेट करने की अपील की है। अधिकारियों को डर है कि स्पर्म की कमी की समस्या और विकराल हो सकती है। इसलिए वे नए स्पर्म डोनर्स तलाशने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रहे हैं। युवाओं को स्पर्म डोनेशन के प्रति आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लए वीडियो गेम कैरेक्टर्स से लेकर स्पर्म डोनेट करने वालों को 1000 हजार डॉलर तक का कैश और रोज-गोल्ड आईफोन देने जैसे वादे किए जा रहे हैं।
अगले पन्ने पर, युवा नहीं करना चाहते स्पर्म डोनेट...
 
 

कुछ स्पर्म बैंकों ने तो इसके लिए देशभक्ति की भावनाओं का भी सहारा लिया और लोगों को बताया कि बढ़ती हुई आबादी और घटते हुए वर्क फोर्स को देखते हुए उनसे अपनी संवेदना दिखाने की अपील की गई है.। एक सरकारी न्यूज साइट पर एक आर्टिकल में पुरुषों से अपील की गई है कि देश के बूढ़े होने की समस्या को कम करने में मदद करें।  
 
चीन में स्पर्म डोनेशन कई कारणों से आसान नहीं है। सबसे बड़ी बात चीन की परंपरागत चिकित्सा ने उच्च स्तर के स्पर्म को लंबे जीवन से संबंद्ध किया है, जिसकी वजह से कई पुरुष किसी भी कीमत पर स्पर्म डोनेट नहीं करना चाहते हैं। इतना ही नहीं बढ़ती हुई नपुंसकता के बावजूद कई परिवार किसी अनजान व्यक्ति के स्पर्म का प्रयोग करने में असहज महसूस करते हैं क्योंकि उनकी नजर में यह कंफ्यूसियस मूल्यों के खिलाफ है। 
मिली दो बच्चे की इजाजत :  हालांकि हाल में आए कई विज्ञापनों से स्पर्म डोनेशन के बारे में उन पुराने विचारों को खत्म करने की कोशिश की गई है। इन विज्ञापनों में कहा गया है कि स्पर्म डोनेट करना ब्लड डोनेट करने जैसा ही है। बीजिंग स्पर्म बैंक के संदेश में कहा गया है कि यह समाज को कुछ देने जैसा है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए वर्षों तक चीन द्वारा अपनाई गई वन चाइल्ड पॉलिसी का नतीजा वहां बूढ़े लोगों की बढ़ती आबादी के रूप में सामने आया है। इसी को देखते हुए हाल ही में चीन नें दो बच्चों को पैदा करने की इजाजत दी है। इसलिए स्पर्म डोनेट करने की मांग कर रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

ईरान के बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 40 की मौत, 1000 लोग घायल

70 साल बाद पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी, रामलला के करेंगे दर्शन

Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव 2025, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- 20000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, 75 हजार नौकरियों की संभावनाएं

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

अगला लेख