सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में बड़ा धमाका, 10 लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (19:13 IST)
सेंट पीटर्सबर्ग। रूस के दूसरे प्रमुख शहर सेंट पीटर्सबर्ग के एक मेट्रो स्टेशन पर आज विस्फोट हुआ जिसमें करीब 10 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। ब्लास्ट के बाद जांच अधिकारियों ने कई लोगों से पूछताछ की है। 
 
अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद सेंट पीटर्सबर्ग के अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी।
 
आपात सेवा से जुड़े एक सूत्र ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार करीब 10 लोग मारे गए हैं।' टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट स्टेशन सेंट पीटर्सबर्ग की भूमिगत ट्रेन नेटवर्क का एक बहुत व्यस्त स्टेशन है।
 
सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ने एक बयान में कहा कि उसने दो स्टेशनों- टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट स्टेशन और सेनाया प्लोचाड स्टेशन को बंद कर दिया है तथा सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।
 
उसने कहा, ‘यात्रियों का बाहर निकाला जाना जारी है। कई लोग घायल भी हैं। ट्रेन के भीतर एक अज्ञात वस्तु में विस्फोट हुआ।’ रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अपने आधिकारिक राष्ट्रपति महल में बैठक कर रहे हैं। विस्फोट के बाद मॉस्को मेट्रो ने ऐलान किया कि वह सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठा रही है।

सेंट पीटरर्सबर्ग मैट्रो बड़ा ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी

* राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आतंकवादी हमले से इंकार नहीं कर सकते। धमाकों की जांच होगी। 
* रूस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है सेंटर पीटर्सबर्ग।
* जहां विस्फोट हुआ है, वह स्थान शहर के बीचोंबीच स्थित है। 
* मास्को से 700 किलोमीटर दूर है सेंट पीटर्सबर्ग। 
* सेंट पीटर्सबर्ग को रूस की सांस्कृतिक विरासत वाला शहर माना जाता है
* सोमवार को रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी सेंट पीटर्सबर्ग में मौजूद थे 
 
* आईएसआईएस और चेचन  विद्रोहियों पर धमाके में शामिल होने की आशंका।
* ब्लास्ट के बाद कई लोगों से पूछताछ जारी
* इससे अगस्त 1999 में भी मास्को में बहुमंजिला इमारतों में विस्फोट हुए थे। 
* 2004 में एक स्कूल पर हमला किया गया था, जिसमें कई दर्जनों बच्चों की मौत हो गई थी। (वेबदुनिया/एजेंसी)  
Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को झटका, न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई

कौन हैं NEET Paper Leak Case में धराए आरोपी, कौन है मास्‍टरमाइंड और नेताओं से क्‍या है कनेक्‍शन?

स्वाद और सेहत के अलावा घर के कामों में भी बहुत उपयोगी है नींबू

केरल से शारजाह जा रहे विमान में बम की खबर, कालीकट एयरपोर्ट पर हड़कंप

श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

अगला लेख