अमेरिका में भीषण तूफान और बवंडर, मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई, 13 करोड़ लोगों को खतरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 16 मार्च 2025 (18:21 IST)
Tremendous storm in America : अमेरिका में हाल ही में आए तूफान और बवंडर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इनमें से 15 मौतें बवंडर से संबंधित हैं। अर्कांसस, इलिनोइस, इंडियाना, केंटकी, मिसिसिपी, मिसौरी और टेक्सास राज्यों में आए बवंडर और तूफान से लगभग 13 करोड़ लोगों को खतरा है। इसके अलावा चरम मौसम की स्थिति के कारण पहले से ही जंगल में आग फैल रही है। प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आवासीय इमारतों एवं संरचनाओं को नुकसान हुआ है, साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है।

यह जानकारी एबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दी। चैनल ने कहा कि इनमें से 15 मौतें बवंडर से संबंधित हैं। अर्कांसस, इलिनोइस, इंडियाना, केंटकी, मिसिसिपी, मिसौरी और टेक्सास राज्यों में आए बवंडर और तूफान से लगभग 13 करोड़ लोगों को खतरा है।
ALSO READ: फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video
इसके अलावा चरम मौसम की स्थिति के कारण पहले से ही जंगल में आग फैल रही है। अमेरिका के मध्य और दक्षिण हिस्से में आए बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं के कारण कई मकान और स्कूलों को व्यापक नुकसान पहुंचा और कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने बताया कि शुक्रवार रात बवंडर से बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उन्होंने और अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया तो उनके रिश्तेदार के घर के बाहर मलबे में पांच शव पड़े मिले।
 
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आए बवंडरों में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने शनिवार देर रात बताया कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि बवंडर पूर्व में अलबामा की ओर बढ़ गया है, जहां घरों को नुकसान पहुंचा है तथा सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
 
अधिकारियों ने अर्कंसास में तीन मौतों की पुष्टि की और गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने राज्य में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। जॉर्जिया के गवर्नर ने भी राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। राज्य में बवंडर और धूलभरी आंधी की वजह से शुक्रवार को लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई।
 
स्टेट हाईवे पेट्रोल के अनुसार, कम से कम 50 वाहनों के टकरा जाने से कनसास राजमार्ग पर आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूलभरी आंधी के कारण हुए कार हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
 
ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को आग की घटनाओं की वजह से खाली कराने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं। गवर्नर केविन स्टिट ने शनिवार को कहा कि लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है।

उन्होंने बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है। प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आवासीय इमारतों एवं संरचनाओं को नुकसान हुआ है, साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है। 3,00,000 से अधिक उपभोक्ता बिना बिजली के रह रहे हैं। (एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

ECI ला रहा Super App, एक ही जगह मिलेगी 40 ऐप्स की सर्विस

वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 24 घंटे पहले नौसेना प्रमुख भी मिले थे

रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

पाकिस्‍तान में जल संकट, भारत ने रोका चिनाब का पानी, किशनगंगा बांध को लेकर बनाया बड़ा प्‍लान

अगला लेख