तालिबान ने की 12 अफगानी पुलिसकर्मियों की हत्या

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (19:30 IST)
लश्कर गाह, अफगानिस्तान। दक्षिण अफगानिस्तानी प्रांत हेलमंड की जांच चौकी पर मंगलवार सुबह तालिबान लड़ाकों ने हथियारों और हैंड ग्रेनेड से हमला कर 12 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी तथा हथियार और गोला-बारूद लूट लिया।
     
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक प्रांतीय अधिकारी ने कहा कि यह अंदरुनी हमला हो सकता है क्योंकि एक सुरक्षा गार्ड अभी भी लापता है। उस अधिकारी ने कहा, इस बात की जांच की जा रही है कि क्या कोई अंदरुनी व्यक्ति तालिबान के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया।
      
लश्कर गाह की प्रांतीय राजधानी में हुए इस हमले ने अफीम उत्पादक प्रांत में अफगान सुरक्षाबल के समक्ष खतरे को भी रेखांकित किया है। कई जिलों पर नियंत्रण कर चुके और हथियारों से सुसज्जित तालिबान लड़ाकों से लड़ाई में सुरक्षाबलों को जूझना पड़ रहा है।
       
हेलमंड के उप पुलिस प्रमुख हाजी गुलाई ने कहा, तालिबान लड़ाकों ने एक गॉर्ड पर बंदूक से हमला किया और इसके बाद चौकी में प्रवेश किया। इसके बाद हैंड ग्रेनेड से अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी हत्या करने के बाद हथियार तथा गोला-बारुद लेकर भाग गए।
      
तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि एक अन्य घटना में हेलमंड के मरजाह जिले में 12 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई। तालिबान के लड़ाकों ने लश्कर गाह के इलाकों समेत हेलमंड के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। वर्ष 2001 में तालिबान को हटाने के बाद से इस प्रांत में जारी युद्ध में ब्रिटिश और अमेरिकी सेना को सबसे अधिक जवान गंवाने पड़े हैं। 
       
अमेरिकी आकलन के मुताबिक, अफगान सुरक्षाबलों का देश के 60 प्रतिशत हिस्सों पर कब्जा रह गया है, जबकि तालिबान के नियंत्रण में 10 प्रतिशत हिस्सा है। बाकी की जमीन पर सरकार और आतंकवादी संगठनों के बीच संघर्ष जारी है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख