तालिबान ने 'पंजशीर के शेरों' से छीने 3 जिले, मसूद ने कहा- सरेंडर शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं

Webdunia
सोमवार, 23 अगस्त 2021 (16:51 IST)
काबुल। तालिबान की बढ़ती ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 'पंजशीर के शेरों' से हारे हुए तीनों जिले वापस छीन लिए हैं। तालिबान का दावा है कि उसने बगलान के 3 जिलों पर कब्जा कर लिया है। 
 
दूसरी ओर तालिबानी अब पंजशीर की घाटी की ओर बढ़ रहे हैं। इस इलाके को अजेय माना जाता है। एक तालिबानी प्रवक्ता ने तीनों जिलों पर कब्जे की घोषणा की है। नॉर्थ अफगानिस्तान में एक स्थानीय ग्रुप ने पिछले हफ्ते इस तीनों जिलों पर कब्जे का ऐलान किया था। बगलान क्षेत्र के बानो, देह सालेह और पुल-ए-हेसार पर स्थानीय मिलिशिया समूहों ने कब्जा कर रखा था।
 
आपको बता दें कि पंजशीर घाटी के इन जिलों में इस स्थानीय गुट में शामिल लड़ाकों को 'पंजशीर का शेर' कहा जाता है। बताया जाता है कि तालिबान विरोधी इस गुट ने कुछ दिनों पहले तालिबानी आतंकियों से युद्ध के बाद इन तीनों जिलों से उन्हें हटा दिया था, लेकिन अब एक बार फिर तालिबान ने इन जिलों पर कब्जा करने का दावा किया है। 
सोमवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि तालिबानी लड़ाकों ने जिले को खाली करा लिया है और पंचशील वैली के बदख्शां, ताखर और अंदराब में वे मौजूद हैं। अफगानिस्तान के इन इलाकों में उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और पूर्व सोवियत विरोधी मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद का कब्जा था। दोनों ने ही तालिबान के विरोध की कसम खाई थी। 
 
अहमद मसूद के साथ अफगानी सेना के कुछ जवान और स्पेशल फोर्स के सदस्य भी हैं। अहमद मसूद ने कहा है कि हम युद्ध और बातचीत दोनों के लिए ही तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमहद मसूद ने तालिबान को समझौते का न्योता भी दिया है। मसूद ने यह भी कहा है कि अगर तालिबान ने घाटी में घुसने की हिमाकत की तो वो उसका विरोध करेंगे। हाल ही में मसूद पक्ष ने दावा किया था कि उन्‍होंने तालिबानियों को घेर लिया और 300 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

अमीर बनने के लिए अरबपति वॉरेन बफेट ने बताए 5 गोल्डन रूल, कम समय में कदम चूमेगी सफलता

न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव को लेकर क्या बोले कानून मंत्री मेघवाल

असम के 5 जिलों में सूखे जैसी स्थिति, सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने दिए उचित कदम उठाने के निर्देश

Jharkhand पंचायत विभाग करेगा AI का इस्तेमाल, पंचायतों के कामकाज में आएगी तेजी

अगला लेख