क्‍या गर्लफ्रेंड Yulia Vavilova है टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के पीछे?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (13:09 IST)
Photo credit : Social media
Telegram CEO Pavel Durov : टेलीग्राम के सीईओ और संस्थापक पवेल डुरोव को पेरिस के बॉर्गेट हवाई अड्डे से रविवार को अरेस्ट किया गया था। फ्रांसीसी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। पावेल दुरोव की गिरफ्तारी फ्रांस पहुंचने के बाद हुई।
बता दें कि उनके साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली यूलिया वाविलोवा (Yulia Vavilova) को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट में यह आकलन भी लगाया जा रहा है कि पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वाविलोवा हो सकती है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। एजेंसी के मुताबिक यही महिला उनके पकड़े जाने का कारण भी हो सकती है।

कौन हैं यूलिया वाविलोवा : 24 वर्षीय यूलिया वाविलोवा दुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं। इंस्टाग्राम पर वाविलोवा के 20,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वाविलोवा खुद को एक गेमर बताती हैं। वह चार भाषाएं अंग्रेजी, रूसी, स्पेनिश और अरबी बोलती और समझती हैं। दिलचस्प बात यह है कि वाविलोवा और टेलीग्राम के सीईओ को कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान जैसे विभिन्न स्थानों पर एक साथ देखा गया है। इन यात्राओं से जुड़ी तस्वीरें उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज और हाइलाइट्स पर छाई हुई हैं।

कुछ नहीं कहा कंपनी ने : टेलीग्राम की तरफ से जारी किए गए एक संक्षिप्‍त बयान में गिरफ्तारी को लेकर कोई उल्‍लेख नहीं किया गया है। टेलीग्राम ने कहा कि कंपनी यूरोपीय संघ के कानूनों का पालन कर रही है और उसका नियंत्रण 'उद्योग मानकों के अनुरूप है तथा इसमें लगातार सुधार हो रहा है।' कंपनी ने कहा कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वे अक्सर यूरोप की यात्रा करते हैं। यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफ़ॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफ़ॉर्म के दुरुपयोग के लिए ज़िम्मेदार है। हम इस स्थिति के जल्‍द ही हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सीमा हैदर के यहां जल्द ही 5वीं बार Good News, हुई गोद भराई की रस्म

न दुल्हन मिली न दहेज, पंचायत ने ऐसी सजा दी कि चौकड़ी भूल गए, एक दुल्हन ने तो सिंदूर ही पोंछ दिया

UP के प्रयागराज में सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, ससुराल में मचा हाहाकार

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया

इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत

किसान को काटने के बाद गई सांप की जान, UP के इटावा की घटना

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

वेबिनार में बोले पीएम मोदी, भारत को भरोसेमंद साझेदार के रूप में देख रही दुनिया

भोपाल के प्रमुख मार्गों पर बनेंगे महापुरुषों के नाम से द्वार

अगला लेख