Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहाजों की टक्कर के बाद मलेशिया-सिंगापुर में तनाव बढ़ा

हमें फॉलो करें जहाजों की टक्कर के बाद मलेशिया-सिंगापुर में तनाव बढ़ा
, रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (17:15 IST)
कुआलालंपुर। सिंगापुर और मलेशिया के विवादित जल क्षेत्र में मलेशियाई सरकार के एक पोत के एक अन्य जहाज से टकराने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है।
 
मलेशियाई अधिकारियों ने यूनान के ध्वज वाले जहाज (एमवी पीरयाज) को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके चालक दल के सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया। शनिवार को मलेशियाई पोत पोलारिस और यूनान के ध्वज वाले जहाज के बीच टक्कर हो गई थी। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमवी पीरयाज और पोलारिस (मलेशियाई सरकार के जहाज) के बीच टक्कर सिंगापुर के जलक्षेत्र में हुई।
 
गौरतलब है कि मलेशिया और सिंगापुर के बीच पिछले साल समुद्री तनाव उस वक्त शुरू हो गया था, जब सिंगापुर ने दोनों पड़ोसी देश के बीच स्थित जल क्षेत्र पर मलेशिया के दावा करने का आरोप लगाया था। दरअसल, इस जलक्षेत्र को लंबे समय से सिंगापुर के नियंत्रण वाला माना जाता रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता, पीएचडी होल्डर कमांडर समेत 5 आतंकी ठोंक डाले