पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, 3 बच्चों समेत 5 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 21 मई 2025 (11:38 IST)
Terrorist attack on school bus : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में तीन बच्चों सहित कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। सेना ने इस हमले को कायराना और क्रूर बताया। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ALSO READ: आसिम मुनीर का प्रमोशन, पाकिस्तान ने क्यों बनाया फील्ड मार्शल?

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बयान में बताया कि यह विस्फोट कथित रूप से एक वाहन में लगाए गए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) के जरिए किया गया।
 
‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि यह विस्फोट ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जिसमें 38 लोग घायल हुए हैं। शुरुआती खबरों में चार बच्चों की मौत की सूचना दी गई थी।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने स्कूल बस पर हुए इस हमले की निंदा की और मासूम बच्चों व उनके शिक्षकों की मौत पर गहरा शोक जताया। उन्होंने हमलावरों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए।
 
ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बलूच उग्रवादी गुटों ने पूर्व में भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। स्थानीय बलूच जातीय समूह और राजनीतिक दल लंबे समय से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और हिंसा की स्थिति बनी हुई है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
photo courtesy: social media 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

भारी बारिश से मुंबई और पुणे पानी पानी, IMD का अलर्ट

LIVE: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं प्रभावित

चावल पर अनुचित टिप्पणी पड़ी महंगी, जापान के कृषि मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

अगला लेख