Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेक्सास में अब रासायनिक संयंत्र में लगी आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेक्सास में अब रासायनिक संयंत्र में लगी आग
हृयूस्टन , शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (09:42 IST)
हृयूस्टन। चक्रवात हार्वे के कारण बाढ़ग्रस्त टेक्सास के एक रासायनिक संयंत्र में आग लग जाने पर आज धुएं का गुबार निकलने लगा। टीवी फुटेज में काले घने धुएं का गुबार आसमान में उठते हुए दिख रहा था।
 
हृयूस्टन के पूर्वोत्तर में क्रोस्बी के आर्केमा प्लांट के अधिकारियों ने तूफान के कारण बिजली कट जाने पर ट्रकों के आकार के नौ कंटेनरों में भरे वाष्पशील पदार्थ को यूं ही छोड़ दिया था। ये पदार्थ कार्बनिक परऑक्साइडों को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
 
स्थानीय टीवी फुटेज में शाम को एक आग की तेज लपट और काले घने धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया।
संयंत्र में काम कर रहे एक कर्मचारी ने कहा कि यह वह घटना है जिसके पहले से ही घटित होने की उम्मीद थी।
 
इसके लिए पहले से एहतियाती तौर पर कदम उठाये जा चुके हैं और पूरा क्षेत्र खाली कर दिया गया गया है। वहां आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरियाई रेगिस्तान में फंसी आईएस की 17 बसें