इस चीनी सिद्धांत को सैन्य कला की भाषा में 'युद्ध के तीन विचार' या चीनी भाषा में इसे 'सान जोंग जानफा' कहा जाता है। चीनी सेना की युद्धकला की यह जानकारी 2008 में पहली बार रिपोर्ट्स के तौर पर सामने आई थी। वर्ष 2008 से लेकर 2010 के दौरान अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग की रिपोर्ट्स में इनका उल्लेख किया गया है।
' अपनी सभी लड़ाइयों को लड़ना और जीतना सर्वोच्च श्रेष्ठता का नतीजा नहीं है वरन आपकी सर्वोच्च श्रेष्ठता इस बात से सामने आती है कि आप दुश्मन के विरोध को बिना लड़े ही ध्वस्त कर दें।' जाहिर है कि चीन इसी सिद्धांत पर चल रहा है।