ब्रिटेन के साथ मतभेद टालने के इच्छुक हैं जिनपिंग

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (11:16 IST)
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से कहा है कि दोनों देशों को एक-दूसरे के मुख्य हितों का सम्मान करते हुए मतभेदों को सुलझाने के लिए आपसी सहमति का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। 
 
जिंगपिंग का यह बयान हाल में हांगकांग को लेकर विवाद के मुद्दे पर सामने आया है। चीन ने पिछले माह कहा था कि हांगकांग को लेकर दोनों देशों का 1997 में जारी हुआ संयुक्त घोषणा पत्र अब महज ऐतिहासिक दस्तावेज है और उसका अब कोई व्यावहारिक महत्व नहीं रह गया है। 
 
ब्रिटेन ने इसके जवाब में कहा था कि दोनों देशों के बीच जारी घोषणापत्र कानूनी तौर पर एक वैध संधि है जिसे इसे कायम रखने के लिए चीन प्रतिबद्ध है। चीन का कहना है कि हांगकांग चीन का अंदरुनी मामला है और किसी दूसरे देश को इस में दखल देने का अधिकार नहीं है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी के हैमबर्ग में शुक्रवार को हुई। शी ने मे से कहा कि परस्पर विश्वास को मजबूत करने के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को विकसित किया जाना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को पारस्परिक सम्मान और समानता के सिद्धांत को बनाए रखना चाहिए और एक-दूसरे के मुख्य हितों और चिंताओं का सम्मान करना चाहिए। मतभेदों को निपटाने के लिए दोनों पक्षों को आम सहमति बनानी चाहिए, हालांकि इस बयान में सीधे तौर पर हांगकांग का जिक्र नहीं किया गया है। 
 
इससे पहले बुधवार को ब्रिटेन के विदेश विभाग के कार्यालय ने बताया था कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के राज्यमंत्री मार्क फिल्ड ने लंदन में चीन के राजदूत लियू शिओमिंग से मुलाकात कर संयुक्त घोषणा पत्र पर ब्रिटेन की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के साथ पंजीकृत यह घोषणापत्र जुलाई 2047 तक मान्य है जिसके परिणामस्वरूप, उन्होंने चीनी सरकार के बयान को स्वीकार नहीं किया कि यह केवल एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले पर कहा, पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ

Pahalgam Attack: गोली से घायल बेटी व्‍हीलचेयर पर पहुंचीं कब्रिस्तान, अंतिम विदाई में बदहवास हुईं पत्‍नी, बुजुर्ग पिता भी टूटे

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 पंचायतों के साथ देश में शीर्ष पर

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

अगला लेख