उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से चीन नाराज, दी यह धमकी

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (09:50 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि चीन ने उत्तर कोरिया को और परमाणु परीक्षण करने पर उस पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।
 
टिलरसन ने कहा कि हम जानते हैं कि चीन प्योंगयांग प्रशासन के साथ संपर्क में है। उन्होंने हमसे बात की पुष्टि की है कि उन्होंने प्योंगयांग प्रशासन से अब और परमाणु परीक्षण नहीं करने का अनुरोध किया है।
 
टिलरसन ने कहा कि चीन ने अमेरिका को भी यह भी बताया है कि उसने उत्तर कोरिया को सूचित कर दिया है कि यदि वह और परमाणु परीक्षण करता है, तो चीन खुद उसे प्रतिबंधित करने की कार्रवाई करेगा।
 
इससे पहले गुरुवार को, प्रशान्त क्षेत्र में सैन्य संचालन की देखरेख करने वाले अमेरिकी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि उत्तरी कोरिया के साथ संकट अब तक की अपनी सबसे खराब स्थिति में पहुंच चुका है, हालांकि उन्होंने दशकों पहले के क्यूबा मिसाइल संकट से इस स्थिति की तुलना करने से इंकार कर दिया।
 
सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष गवाही के दौरान अमेरिकी प्रशान्त कमान के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस जूनियर ने कहा, 'यही वास्तविकता है।' हैरिस ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का अपना इरादा अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल तैयार करना है।
 
हालांकि एडमिरल ने स्वीकार किया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के भीतर इस बात को ले कर अनिश्चितता है कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम कितना आगे बढ़ गया है। हैरिस ने कहा कि उनके मन में कोई संदेह नहीं है।
 
ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस क्षेत्र में अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के खतरों को दूर करने और उत्तरी कोरिया को रोकने के लिए उनके पास लक्षित सैन्य हमले समेत सभी विकल्प खुले हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

रेप का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना अदालत में रो पड़ा, न्यायाधीश से की कम सजा देने की अपील

खरगे का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग पीएम मोदी के हाथों की कठपुतली

देर रात पार्टी में न जाएं, हो सकता है रेप, पोस्टर पर मचा बवाल

अगला लेख