डोनाल्ड ट्रंप का हमशक्ल बनेगा पोर्न स्टार

Webdunia
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (12:36 IST)
न्यूयॉर्क। पोर्न वेबसाइट्स कई बार लोकप्रिय या फिर चर्चा में बने रहने वाले नेताओं की शक्ल से मिलते-जुलते चेहरे वाले लोगों को पॉर्न फिल्म्स में लेते हैं। पुरुषों के मुकाबले ऐसा ज्यादातर महिला नेताओं के साथ होता है। कई जगहों पर तो यह किसी नेता की लोकप्रियता का पैमाना भी होता है। सारा पालिन केवल तीन महीने तक अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में रहीं। उनकी उम्मीदवारी सामने आने के बाद कुछ हफ्तों के अंदर ही उनसे मिलती-जुलती शक्ल वाले चेहरों के पोर्न वीडियो आ गए थे। 
 
अब पोर्न वेबसाइट एक्सहैमस्टर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले शख्स की तलाश के लिए एक प्रतियोगिता कर रहा है। इसमें जीतने वाले शख्स को लेकर एक्सहैमस्टर प्रेजिडेंशल पोर्न सीरीज बनाएगा। आवेदन करने के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं, जिनमें 'छोटे हाथ' और 'अलग तरीके के बाल' शामिल हैं। प्रतियोगिता में जीतने वाले उम्मीदवार के नाम की घोषणा अप्रैल में होगी।
 
आखिरी चरण के लिए चुने गए तीन फाइनल उम्मीदवारों के बीच निर्णायक मुकाबला होगा। यूजर्स के वोट के आधार पर विजेता का नाम तय किया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के अंदर ही विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। जीतने वाले को कैमरे के सामने सेक्स करना होगा। यह सीरीज़ ट्रंप के पूरे कार्यकाल के दौरान, यानी अगले चार सालों तक चलेगी। 
 
एक्सहैमस्टर के प्रवक्ता ऐलक्स हॉकिन्ज़ ने 'द सन' अखबार को बताया कि ट्रंप का ट्रांजिशन काल हम सबके लिए बहुत उथल-पुथल वाला रहा। यह प्रतियोगिता शुरू करने में हुई देरी के लिए हम माफी चाहते हैं। ऐलक्स ने आगे कहा कि अमेरिका की जनता को अच्छी वयस्क पैरोडी से बेहतर अभी कुछ नहीं चाहिए। इससे उन्हें अपनी सरकार और प्रशासन में हो रहे बदलावों को समझने में मदद मिलेगी।'
 
इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने वालों के बाल ट्रंप जैसे होने चाहिए। एक्सहैमस्टर ने कहा, 'एक अतिरिक्त योग्यता यह तय की गई है कि यह शख्स पॉर्न फिल्में करने वाले किसी भी अन्य अभिनेता की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होना चाहिए। इससे वह राष्ट्रपति ट्रंप जैसा दिख और महसूस कर पाएगा। ट्रंप के डॉक्टर ने कहा था कि वह अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होने वाले किसी भी उम्मीदवार के मुकाबले सबसे ज्यादा स्वस्थ और सेहतमंद हैं।' 
 
वेबसाइट के मुताबिक, अगर उम्मीदवार में ट्रंप की ही तरह किसी मुद्दे की असली जानकारी के बिना उस मसले को पूरी तरह समझ लेने की योग्यता हो, तो इसे उसकी अतिरिक्त विशेषता समझा जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब एक्सहैमस्टर ने अमेरिका की राजनीति में इस तरह दखल दिया हो। 
 
अप्रैल 2016 में एक्सहैमस्टर ने उत्तरी केरोलिना के लोगों के लिए अपनी वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था। केरोलिना ने अपने यहां सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल में एलजीबीटी विरोधी कानून लागू किए थे। इसी का विरोध करते हुए एक्सहैमस्टर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद जून 2016 में यब वेबसाइट उस समय चर्चा में आई, जब इसने रेप पॉर्न सर्च करने वालों को शर्मिंदा करना शुरू किया। 
 
एक्सहैमस्टर की वेबसाइट पर आकर जो भी शख्स 'रेप पॉर्न' सर्च करता, उसे एक अन्य पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता, जिसपर लिखा था, 'अगर आप रेप पॉर्न तलाश कर रहे हैं, तो शायद आपको किसी मनोवैज्ञानिक से मिलने और इलाज कराने की जरूरत है।' इस पेज पर फ्री ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक इलाज उपलब्ध कराने वाली एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया था।
 
ट्रंप इससे पहले भी एक वयस्क वीडियो का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन तब उनकी भूमिका नॉन-सेक्शुअल थी। साल 2000 में प्लेबॉय के एक वीडियो में डॉनल्ड ट्रंप का भी एक दृश्य था।

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

अगला लेख